सलमान खान फायरिंग मामले में क्राइम ब्रांच को मिली बड़ी सफलता, राजस्थान से हाथ आया 5वाँ आरोपी

मुंबई। अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। मुंबई क्राइम ब्रांच ने 5वें आरोपी को राजस्थान से गिरफ्तार किया है, जिसका नाम मोहम्मद चौधरी है। पुलिस का कहना है कि चौधरी बाकी दोनों आरोपियों की मदद कर रहा था। वह शूटरों सागर और विक्की को पैसे मुहैया करवा रहा था और रेकी में भी पूरी हेल्प कर रहा था। मोहम्मद चौधरी को आज यानी मंगलवार को मुंबई लाया जा रहा है, जहां उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा और हिरासत की मांग की जाएगी।

ज्ञातव्य है कि इससे पहले सलमान खान के घर फायरिंग करने के मामले में एक आरोपी ने पुलिस कस्टडी में आत्महत्या कर ली थी। गिरफ्तारी के बाद पुलिस हिरासत में जान गंवाने वाले आरोपी अनुज थापन के परिवार ने उसकी मौत की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से कराए जाने की मांग करते हुए बंबई उच्च न्यायालय का रुख किया था।

पुलिस का दावा है कि अनुज थापन ने हवालात में आत्महत्या की जबकि उसकी मां रीता देवी ने उच्च न्यायालय में दायर अपनी याचिका में आरोप लगाया कि उसके बेटे की हत्या की गई है। याचिका में देवी ने उच्च न्यायालय से सीबीआई को उसके बेटे की मौत के मामले की जांच सौंपने का अनुरोध किया है।


पुलिस के अनुसार, गोलीबारी की घटना के सिलसिले में थापन, सोनू बिश्नोई, कथित शूटर सागर पाल और विक्की गुप्ता को गिरफ्तार किया गया है, जबकि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और उसके भाई अनमोल बिश्नोई को वांछित आरोपी के तौर पर नामजद किया गया है। गोलीबारी की घटना के लिए हथियार और गोलियां मुहैया कराने के आरोपी थापन को 26 अप्रैल को उसके सहयोगी सोनू बिश्नोई के साथ पंजाब से गिरफ्तार किया गया था लेकिन मुंबई अपराध शाखा की जेल के शौचालय के अंदर बुधवार को उसका शव लटका हुआ पाया गया।

जांच में सामने आया था कि अनुज थापन रायगढ़ के पनवेल से आया था और उसने शूटरों को दो पिस्तौल और 38 कारतूस दिए थे। इसके अलावा उसने शूटर्स के साथ समय भी बिताया। बात 14 अप्रैल की है जब दो बाइकसवार शूटरों ने गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर पांच राउंड फायरिंग की और वहां से फरार हो गए। एक गोली सलमान खान की दीवार पर भी लगी थी। बताया गया कि एक गोली सलमान के ड्राइंग रूम तक पहुंच गई थी। बदमाश अपनी बाइक भी छोड़कर फरार हो गए थे।