नई दिल्ली। केंद्रीय चुनाव आयोग ने शनिवार को लोकसभा चुनाव 2024 के कार्यक्रम का ऐलान कर दिया। सबसे ज्यादा 80 लोकसभा सीटों वाले राज्य उत्तरप्रदेश में सात चरणों में चुनाव कराया जाएगा और सारे नतीजे 4 जून को आएंगे।पहले चरण का नामांकन 20 मार्च से शुरू होगा और मतदान 19 अप्रैल को होगा। दूसरे चरण का नामांकन 28 मार्च को शुरू होगा। 26 अप्रैल को वोटिंग होगी। तीसरे चरण में नामांकन 12 अप्रैल को और वोटिंग 7 मई को होगी। चौथे चरण में 18 अप्रैल से नामांकन और 13 मई को वोटिंग होगी। पांचवें चरण का नामांकन 26 अप्रैल से शुरू होगा और वोटिंग 20 मई को होगी। छठें चरण का नामांकन 29 अप्रैल को शुरू होगा और वोटिंग 25 मई को होगी। अंतिम और सातवें चरण का नामांकन 7 मई को शुरू होगा और एक जून को वोटिंग होगी।
सभी चरण की गिनती एक साथ चार जून को होगी। सबसे पहले पश्चिमी उत्तरप्रदेश से चुनाव शुरू होगा। वाराणसी और पूर्वी उत्तरप्रदेश में सबसे अंत में वोटिंग होगी। लखनऊ में पांचवें चरण और प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में सातवें चरण में वोटिंग होगी।
पहला चरण19 अप्रैल 2024 : सहारनपुर, कैराना, मुज्जफनगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद, पीलीभीत, रामपुर
दूसरा चरण 26 अप्रैल 2024 : अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा
तीसरा चरण07 मई 2024 : संभल, हाथरस, आगरा, फतेहपुर सिकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, ओनला, बरेली
चौथा चरण13 मई 2024 : शाहजहांपुर, फेरी, दौरा, सीतापुर, हरदोई, मिसरिख, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर, बहराइच
पांचवां चरण20 मई 2024 : मोहनलाल गंज, लखनऊ, राय बरेली,
अमेठी, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी,
फैजाबाद, कैसरगंज, गोंडा
छठा चरण25 मई 2024 :
सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, प्रयागराज, अंबेडकरनगर, श्ववस्ती,
डुमरियांगंज, बस्ती, संत कबीरनगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछली शहर, भदोही
सातवां चरण01
जून 2024 : महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, वंशगांव, घोसी,
सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मीरजापुर, रॉर्बट्सगंज।
भाजपा
ने उत्तरप्रदेश में चुनावों के मद्देनजर ने अब तक अपने 51 उम्मीदवारों के
नाम की घोषणा कर दी है। पांच सीटें सहयोगियों को दी हैं। समाजवादी पार्टी
ने 36 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान किया है। बहुजन समाज पार्टी ने भी एक
दर्जन सीटों पर नाम घोषित किए हैं। कांग्रेस 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी
लेकिन नाम किसी का घोषित नहीं हुआ है। भाजपा की सहयोगी सुभासपा और रालोद के
भी नाम घोषित हो चुके हैं। अपना दल एस का नाम अभी आना बाकी है।