बुलंदशहर। बुलंदशहर जिले के सिकंदराबाद इलाके की आशापुरी कॉलोनी में ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से एक मकान के आंशिक रूप से ढह जाने से छह लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
मृतकों की पहचान रियाजुद्दीन उर्फ राजू (50), उनकी पत्नी रुखसाना (45), सलमान (16), तमन्ना (24), हिवजा (3) और आस मोहम्मद (26) के रूप में हुई है।
बुलंदशहर के जिला मजिस्ट्रेट चंद्र प्रकाश सिंह ने बताया कि यह घटना सोमवार शाम को रियाजुद्दीन नामक व्यक्ति के घर में हुई, जहां महिलाओं और बच्चों समेत 19 लोग रह रहे थे। आठ लोगों को अस्पताल ले जाया गया, जबकि अन्य सुरक्षित हैं।
ऑक्सीजन सिलेंडर और उसके सहायक उपकरण परिवार द्वारा रियाजुद्दीन की पत्नी की अस्पताल में भर्ती होने के बाद की देखभाल में मदद के लिए लाए गए थे, जिन्हें हाल ही में एक बीमारी के इलाज के बाद अस्पताल से वापस लाया गया था। मेरठ जोन के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ध्रुव कांत ठाकुर ने कहा कि सूचना मिलने पर पुलिस और अग्निशमन सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचे और तुरंत बचाव अभियान शुरू किया।
उन्होंने बताया कि बचाव कार्य में एनडीआरएफ, मेडिकल टीम और स्थानीय प्रशासन के कर्मचारी भी शामिल हैं। कांत ठाकुर ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को घायलों को बेहतर उपचार मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने बताया कि मकान की छत के लोहे के बीम को गैस कटर से खोला गया। साथ ही, मलबा हटाने के लिए खुदाई करने वाली मशीन भी लगाई गई।
मंगलवार सुबह बुलंदशहर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने पीटीआई को बताया कि बचाव अभियान पूरा हो गया है। हालांकि, उन्होंने बताया कि जीवित बचे परिवार के सदस्यों ने बताया कि मलबे में अब कोई नहीं फंसा है।
जिला पुलिस प्रमुख ने पीटीआई को बताया, सिलेंडर, उसका नोजल आदि मलबे से बरामद कर लिया गया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की जांच जारी है।