उत्तर प्रदेश : ट्रिपल तलाक की शिकायत के बाद ससुराल वालों ने काट दी महिला की नाक

ट्रिपल तलाक से जुड़ा एक उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले से चौकाने वाला मामला सामने आया है। यहां ट्रिपल तलाक की तहरीर वापस न लेने पर ससुराल पक्ष के लोगों ने अपनी बहू को जमकर पीटा और बाद में उसकी नाक काट दी। मदद के लिए आए उसके बहनोई को भी ससुराल पक्ष के लोगों ने ईट पत्थर से मारकर घायल कर दिया। हमले में पीड़िता और उसका बहनोई गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मामले की छानबीन कर रही है। यह घटना सीतापुर के खैराबाद थाना क्षेत्र की है।

दोनों घायलों को यहां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। पीड़िता के घरवालों ने ससुराल पक्ष की दो महिलाओं सहित 4 लोगों के खिलाफ मारपीट करने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है।

दरअसल, 14 मई 2019 को पीड़िता का विवाह महमूदाबाद कोतवाली इलाके के रहने वाले सद्दाम से हुआ था। पीड़िता का आरोप है कि शादी के अगले दिन 15 मई को पति ने किसी काम का बहाना बनाकर उससे 35 हजार रुपये लिए और घर से बाहर चला गया। फिर एक माह बाद उसके पति ने उसे फोन किया और दहेज में मोटरसाइकिल देने की मांग की। जिस पर पीड़िता ने असमर्थता जताई। इसी बात को मुद्दा बनाकर 3 अगस्त को उसके पति सद्दाम ने फिर फोन किया और उसने फोन पर ही तीन बार तलाक-तलाक कह दिया। पीड़िता के परिवार वालों के इस बात की जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मुकदमा पंजीकृत कर दिया। पुलिस का दबाव बढ़ने पर आरोपी पति ने पीड़िता पर तहरीर वापस लेने का दबाव बनाया। लेकिन पीड़िता ने तहरीर वापस नहीं ली। तब पीड़िता के पति और उसके परिवार वालों ने पीड़िता की जमकर पिटाई की और धारदार हथियार से उसकी नाक काट दी। इतना ही नहीं बीच बचाव कराने आए उसके बहनोई को भी परिवार के लोगों ने जमकर पीटा। बाद में पीड़िता और उसके बहनोई को घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया।

इस पूरे मामले में सीतापुर के पुलिस अधीक्षक एल।आर। कुमार कहना है कि दो दिन पहले एक पति द्वारा पत्नी को फोन पर ट्रिपल तलाक देने की शिकायत मिली थी जिसके बाद दोनों पक्षों को थाने पर बुलाया गया था। समझौता कराने का प्रयास किया गया। लेकिन समझौता नहीं हो पाया। बाद में इस संबंध में ट्रिपल तलाक एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया। आगे की छानबीन की जा रही है।