UP News: सहारनपुर में सिपाही ने फांसी लगाकर की आत्महत्या,पत्नी के शक के चलते दे दी जान

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में डायल 112 पर तैनात एक सिपाही ने देर रात पंखे से चादर का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सिपाही का नाम किरणपाल (38) है। बताया जा रहा है कि सिपाही की महिला सिपाही पत्नी उस पर शक करती थी, जिस कारण उसने तंग आकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पत्नी अनीता थाना मंडी में तैनात है। मृतक सिपाही एक बेटा और एक बेटी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

किराये के मकान में रहता है परिवार

मुजफ्फरनगर के थाना फुगाना के गांव डूंगरपुर के रहने वाले किरणपाल और उसकी पत्नी अनीता दोनों सहारनपुर में तैनात हैं। दोनों अपने दो बच्चों के साथ खलासी लाइन के मोहल्ला रामपुर कॉलोनी में किराए के मकान में रहते थे। मृतक सिपाही की पत्नी कोतवाली मंडी में कांस्टेबल है।

शनिवार की देर रात करीब 9:30 बजे किरण पाल ड्यूटी से लौटा और पत्नी से विवाद के बाद कमरे में चला गया। दो घंटे बाद जब अनीता कमरे में पहुंची, तो उसकी चीख निकल गई। महिला कांस्टेबल की चींख सुनकर मकान मालिक का परिवार ऊपर आया। सिपाही के शव को नीचे उतारा, लेकिन तब तक सिपाही की मौत हो चुकी थी।

एसएसपी आकाश तोमर का कहना है कि मृतक सिपाही की पत्नी अनीता किसी बात को लेकर अपने पति पर शक करती थी। शनिवार की देर रात को सिपाही किरणपाल जब घर लौटे पर दोनों में विवाद हो गया। इसके बाद सिपाही ने चादर से फांसी लगा ली। मामले की जांच की जा रही है।