प्रयागराज : डेंगू से पहली मौत, यूपी पुलिस के दारोगा शिखर उपाध्याय ने गंवाई जान

यूपी में इन दिनों डेंगू और वायरल फीवर से कई जिलों में बच्चों के बीमार होने की खबरें आ रही हैं। प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग अपनी ओर से सतर्कता बरत रहा है। वहीं, इस बीच खबर है कि सोमवार को संगम नगरी प्रयागराज में डेंगू से सिविल लाइन इलाके के हनुमान मंदिर चौकी इंचार्ज शिखर उपाध्याय की डेंगू से मौत हो गई। प्रयागराज में डेंगू से यह पहली मौत है।

दारोगा शिखर उपाध्याय को इलाज केलिए लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। जहां आज सोमवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। शिखर उपाध्याय की मौत से पुलिस कर्मियों में शोक की लहर दौड़ पड़ी। इससे पहले यूपी के स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ वेद व्रत सिंह ने कहा कि टीम ने जांच में पाया है कि डेंगू के डी-2 स्ट्रेन के कारण खतरा बढ़ गया है। सीरो टाइप 2 के कारण संक्रमण ज्यादा तेजी से और घातक हो रहा है।