स्कूल की एक बच्ची ने पूछा ऐसा सवाल, हुई UP पुलिस की बोलती बंद, तालियों से गूंज उठा हॉल, देखे वीडियो

पहले रेप फिर पीड़िता की कार पर जानलेवा हमला जिसमें उन्नाव रेप पीड़िता की चाची-मौसी की मौत हो गई। पीड़िता इस वक्त लखनऊ के केजीएमयू में भर्ती है। उसकी हालत काफी गंभीर बनी हुई है। अभी पीड़िता वेंटिलेटर पर है। इस पूरे मामले ने यूपी पुलिस को सवालों के कठघरे में लाकर खड़ा कर दिया है। अब इन्हीं सवालों का सामना उत्तर प्रदेश पुलिस को करना पड़ा है। ये सवाल दागे हैं स्कूल की एक बच्ची ने।

दरअसल, बाराबंकी पुलिस इन दिनों स्कूली छात्राओं के लिए एक अभियान चला रही है जिसमें छात्राओं को वीमेन हेल्पलाइन के बारे में बताया जाता है। बुधवार को भी एक ऐसा ही कार्यक्रम एक स्कूल में चल रहा था कि एक छात्रा के सवाल से पुलिस के अधिकारी हैरत में रह गए। एक छात्रा ने उनसे पूछा कि अगर पुलिस से शिकायत करने पर आरोपी ने उसका उन्नाव बलात्कार पीड़िता की तरह ‘एक्सीडेंट’ करवा दिया तो क्या होगा? इस सवाल ने UP पुलिस की बोलती बंद कर दी है। बाराबंकी के आनंद भवन विद्यालय में आयोजित बालिका सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तर) आरएस गौतम छात्राओं को सुरक्षा के प्रति सचेत करते हुए टोल फ्री नंबरों की जानकारी दे रहे थे। तभी एक छात्रा ने उनसे यह सवाल पूछा।

लड़की ने पुलिसवालों से पूछा कि आप बता रहे हैं कि अगर ऐसी कोई घटना होती है तो हमें लड़ना चाहिए। लेकिन थोड़े दिन पहले लखनऊ में एक बीजेपी नेता ने 18 साल की लड़की के साथ रेप किया, लेकिन उसे इंसाफ नहीं मिला है। लड़की ने आगे कहा कि बाद में उसके पिता की मौत हो गई लेकिन हमें पता है कि मौत कैसे हुई।

पुलिसवालों से आगे लड़की ने पूछा कि अभी जब पीड़िता, उसके रिश्तेदार और वकील जा रहे थे तो उनकी गाड़ी को ट्रक से उड़ा दिया गया। आप कहते हैं कि हम प्रोटेस्ट करें, अगर सामने आम आदमी हो तो हम कर सकते हैं लेकिन अगर नेता हुआ तो कैसे प्रोटेस्ट करें। लड़की ने पूछा कि अगर हम प्रोटेस्ट करें और एक्शन नहीं लिया गया तो क्या होगा। इसकी क्या गारंटी होगी कि हमें इंसाफ मिलेगा ही?

छात्रा ने सवाल किया,आपके कहने के मुताबिक अगर हमारे साथ कुछ गलत हुआ तो हम टोल फ्री नंबर पर फोन करके पुलिस को जानकारी दें। लेकिन, हम जिसकी शिकायत कर रहे हैं अगर उसे इस बात का पता चल गया और उसने मेरा एक्सीडेंट करा दिया, तो क्या होगा?

हालांकि, छात्रा के सवाल का पुलिस अधिकारी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। उन्होंने महज यह कहा कि टोल फ्री नंबर पर फोन करने वाली हर शिकायतकर्ता की पूरी मदद की जाएगी।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी इस मसले को लेकर ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि ‘अगर कोई रसूख़ वाला-बड़ा इंसान कुछ गलत करता है तो उसके खिलाफ हमारी आवाज सुनी जाएगी क्या?’

प्रियंका ने आगे लिखा, ‘ये बाराबंकी की छात्रा का बालिका जागरूकता रैली के दौरान उप्र सरकार से उठाया गया सवाल है। यही सवाल आज उप्र की हर महिला व बच्ची के मन में है, BJP जवाब दो?’

आपको बता दें कि इस बच्ची का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है। हर कोई इस बच्ची की तारीफ कर रहा है और कह रहा है कि उत्तर प्रदेश की सरकार और पुलिस को इन जायज सवालों का जवाब देना चाहिए।