आधी रात को काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे PM मोदी, सीएम योगी के साथ बनारस रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) फिलहाल अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर हैं। जहां उन्होंने सोमवार को लगभग 339 करोड़ रुपये की लागत से नवनिर्मित काशी विश्वनाथ धाम के फेज 1 का उद्घाटन किया। वहीं, दूसरे दिन आज चौबेपुर क्षेत्र के उमरहां स्थित स्वर्वेद महामंदिर धाम में विहंगम योग के 98वें वार्षिकोत्सव में शामिल होंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री उमरहां में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इससे पहले सोमवार रात पीएम मोदी रात 12:30 बजे के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ प्रधानमंत्री गोदौलिया पहुंचे। यहां उन्होंने गोदौलिया से दशाश्वमेध घाट पर कराए गए हेरिटेज पाथ का काम देखा। इसके बाद एक बार वह फिर श्रीकाशी विश्वनाथ धाम पहुंचे। विश्वनाथ धाम से रात 1 बजे के बाद प्रधानमंत्री बनारस रेलवे स्टेशन पहुंचे और वहां की सुविधाओं का उन्होंने निरीक्षण किया।

पीएम मोदी ने मंगलवार रात ट्वीट किया, 'काशी में प्रमुख विकास कार्यों का निरीक्षण किया। इस पवित्र शहर के लिए हमारा प्रयास है कि सर्वोत्तम संभव बुनियादी ढांचा बने।' पीएम मोदी को स्थानीय लोगों के साथ बातचीत करते देखा गया। इसके साथ ही पीएम मोदी ने सोमवार को वाराणसी में ही बीजेपी के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की।

प्रधानमंत्री ने सोमवार को गंगा आरती देखने के बाद लगभग 5 घंटे तक स्वामी विवेकानंद क्रूज पर मुख्यमंत्रियों और उप मुख्यमंत्रियों के साथ मंथन किया। इसे लेकर पुलिस और प्रशासन के स्तर से शहर भर में अतिरिक्त सतर्कता बरती गई।

आपको बता दे, आज प्रधानमंत्री उमरहां में जनसभा को संबोधित करने से पहले बनारस रेल इंजन कारखाना (BLW) में उत्तर प्रदेश, असम, अरुणाचल प्रदेश, गोवा, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, मणिपुर, त्रिपुरा और उत्तराखंड के साथ ही बिहार और नागालैंड के उप मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। उमरहां स्थित स्वर्वेद महामंदिर धाम के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद शाम 5:15 बजे के लगभग प्रधानमंत्री वहीं से बाबतपुर एयरपोर्ट जाएंगे। एयरपोर्ट से वह नई दिल्ली रवाना हो जाएंगे।