मेरठ में डेंगू ने तोड़ा 5 साल का रिकॉर्ड, अब तक 940 मरीजों की हुई मौत

मेरठ में डेंगू के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ोतरी हो रही है। बुधवार तक डेंगू के मरीजों की संख्या 940 पहुंच गई है। सरकारी आंकडों के मुताबिक डेंगू ने पिछले पांच साल का रिकार्ड तोड़ दिया है। सरकारी अस्पतालों से लेकर निजी अस्पतालों में मरीज जूझ रहे हैं। जिले में बुखार से अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है।

स्वास्थ्य विभाग के सरकारी आंकड़ों में जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या 940 पहुंच गई है। 670 केस रिकवर कर लिए गए हैं। 270 मरीजों का अभी भी इलाज चल रहा है। इनमें से 104 अस्पताल में भर्ती हैं, बाकी का घर पर इलाज चल रहा है। पिछले पांच साल में डेंगू के मरीजों की इस बार सबसे अधिक संख्या रही है।

वरिष्ठ फिजीशियन डॉ विश्वजीत बेंबी के अनुसार, बेमौसम बारिश ने बहुत मुसीबत बढ़ाई है। पूर्व के सालों को देखें तो अक्टूबर माह में कभी भी इतनी बारिश नहीं हुई। डेंगू का मच्छर अक्टूबर जाते जाते चला जाता है। लेकिन इस समय जो बारिश हुई है इससे बरसात के मौसम जैसा हाल हो गया है। आने वाले दिनों में सर्दी का मौसम शुरू होगा तो नए मिलने वाले मरीजों की संख्या में कमी आनी शुरू हो जाएगी।