उत्तर प्रदेश: मैनपुरी में गणेश उत्सव पर हनुमान बनकर स्टेज पर डांस कर रहे कलाकार की मौत

गणेश पंडाल में सैकड़ों की संख्या में मौजूद लोगों की मौजूदगी में नाचते हुए एक कलाकार की मौत हो गई। हनुमान की कॉस्ट्यूम पहने कलाकार अचानक स्टेज पर गिर गया। लोगों को लगा कि वो अभिनय कर रहा है। थोड़ी देर तक उसके शरीर में कोई हलचल नहीं हुई तब लोगों पास जाकर उसे देखा। लोग आनन-फानन में कलाकार को लेकर अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना उत्तर प्रदेश के मैनपुरी की है। मैनपुरी कोतवाली क्षेत्र के बंशीगौरा स्थित शिव मंदिर में भी गणेश प्रतिमा स्थापित की गई था और यहां रोज पूजा-अर्चना के साथ ही भजन कार्यक्रम हो रहे थे।

शनिवार की शाम को भी यहां पर भजन मंडली बुलाकर भजन कार्यक्रम कराया जा रहा था। भजन मंडली के साथ रवि शर्मा नाम का कलाकार भी था जो भगवान हनुमान की कॉस्ट्यूम में भजन पर डांस कर रहा था। डांस करते-करते कलाकार रवि शर्मा अचानक से मुंह के बल स्टेज पर ही गिर गया। भजन में मगन भक्तों को पहले लगा कि रवि शर्मा अभियन कर रहा है। लोग तालियां बजाते रहे और भजन कार्यक्रम भी जारी रहा। थोड़ी देर तक जब रवि के शरीर में कोई हलचल नहीं हुई तब लोगों ने उसे उठाने की कोशिश की। लेकिन वो नहीं उठा। अचेत अवस्था में जल्दी से रवि शर्मा को मैनपुरी जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।