लखनऊ: टुंडे कबाब के बिल को लेकर मारपीट, सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ में मशहूर 'टुंडे कबाबी' की दुकान पर रेस्टोरेंट के कर्मचारियों और कुछ ग्राहकों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। इस दौरान रेस्टोरेंट में तोड़फोड़ हुई और कुर्सियां फेंकी गईं। ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसके आधार पर पुलिस जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि टुंडे कबाब के बिल को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हुई थी मामला धीरे-धीरे मारपीट तक पहुंच गया।

क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, लखनऊ के कपूरथला स्थित 'टुंडे कबाबी' की दुकान पर कुछ लोग खाना खाने पहुंचे थे, इस दौरान 281 रुपये का बिल बना। इसके बाद करीब 82 रुपये अलग से कबाब का बिल बना। इसी को लेकर ग्राहकों का वेटर से झगड़ा हो गया, जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों के पक्ष में अन्य लोग भी दुकान पर आ गए और जमकर मारपीट शुरू हो गई।

चौकी इंचार्ज का ट्रांसफर

इस दौरान मौके पर पुलिस भी पहुंच गई, लेकिन पुलिस के सामने ही मारपीट होती रही और कुर्सियां फेंकी जाने लगीं। यह पूरा मामला सीसीटीवी में कैद हो गया। पुलिस फ़िलहाल सीसीटीवी के आधार मारपीट करने वाले लोगों की तलाश कर रही है। वहीं, लापरवाही बरतने के एवज में चौकी इंचार्ज राजेश कुमार का ट्रांसफर भी कर दिया गया है और थाना प्रभारी फरीद के खिलाफ जांच बिठा दी गई है।

वहीं इस पूरे मामले पर पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर का कहना है कि अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिसवालों पर भी एक्शन लिया गया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।