UP News: लखनऊ में 17 साल की युवती को चौथी मंजिल से फेंका, परिवार का आरोप - धर्मपरिवर्तन के दबाव में हत्या

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक युवती की छत से गिरने से मौत हो गई। मामला लखनऊ के थाना दुबग्गा क्षेत्र का है। यहां उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक नाबालिग लड़की छत से नीचे गिर गई और गंभीर रूप से घायल हो गई। इसके बाद उसे लखनऊ के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां लड़की की इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने सूफियान नाम के युवक पर छत से फेंकने का आरोप लगाया है। इतना ही नहीं परिजनों का आरोप है कि युवक युवती को ब्लैकमेल कर धर्मपरिवर्तन करके शादी करने का दबाव डाल रहा था। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। लड़की की मौत की खबर मिलते ही उसके परिजन हंगामा करने लगे। मौके पर पुलिस के अधिकारी पहुंच गए। पुलिस ने युवती का शव कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

परिजनों का आरोप है कि सूफियान नाम के एक युवक ने 17 साल की युवती को छत से नीचे फेंक दिया। मृतका की मां का कहना है कि आरोपी पिछले कई दिनों से उनकी बेटी को परेशान कर रहा था और उसका वीडियो होने की बात कहकर धर्मपरिवर्तन कर बेटी पर जबरन शादी करने का दबाव बना रहा था।

एडीसीपी पश्चिमी जोन चिरंजीव नाथ सिन्हा के मुताबिक, डूडा कॉलोनी में एक बच्ची अपने परिवार के साथ रहती थी, इनका किसी कारण वश इसी डूडा कॉलोनी में रहने वाले दूसरे परिवार से विवाद हुआ और छत से गिरने से युवती की मौत हो गई है, इस मामले में मुकदमा पंजीकृत किया गया है और आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।