UP: दिल के मरीजों के लिए खतरनाक साबित हो रही ठंड, कानपुर में 9 दिन में 130 लोगों की हार्ट अटैक से मौत

उत्तर प्रदेश के कानपुर में पड़ रही ठंड दिल के मरीजों के लिए खतरनाक साबित हो रही हैं। अब तक कड़ाके की ठंड के बीच 9 दिन मेंकरीब 130 लोगों की मौत हार्ट अटैक से हो चुकी है। एक्सपर्ट का कहना है कि भारी ठंड के बीच खून के थक्के जमने से ब्लड प्रेशर अचानक बढ़ जाता है। इसी वजह से इस कड़ाके की ठंड के मौसम में हार्ट अटैक और ब्रेन स्ट्रोक के काफी मामले सामने आ रहे हैं।

कानपुरजिले के सबसे बड़े हृदय रोग के अस्पताल कार्डियोलॉजी में प्रतिदिन हजारों की तादाद में लोग पहुंच रहे हैं।सरकारी आंकड़े के अनुसार पिछले 9 दिन में सिर्फ कार्डियोलॉजी अस्पताल में हार्ट अटैक से 131 लोगों की मौत हुई है।यहां रोज 1000 से 1500 मरीज अस्पताल पहुंच रहेहैं।जिसकी वजह से अस्पताल के अंदर बैठने तक की जगह नहीं है और लोग बाहर सड़क पर अपना बिस्तर डालकर समय बिताने पर मजबूर हैं।

केजीएमयू के कार्डियोलॉजी के प्रोफेसर डॉ अक्षय प्रधान का कहना है कि इस ठंड के मौसम में हार्ट अटैक सिर्फ बुजुर्गों तक ही सीमित नहीं रहा है। कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जिनमें किशोरों को भी दिल का दौरा पड़ा है।उन्होंने कहा कि हर किसी को, चाहे वह किसी भी उम्र का हो, उसे ठंड से बचने की जरूरत है। जहां तक संभव हो, घर के अंदर ही रहें। बाहर निकलने पर पूरी तरह से खुद को ढंक लें।

एलपीएस हृदय रोग केंद्र कानपुर के निदेशक डॉ विनय कृष्ण ने कहा कि सर्दी से सभी को बचने की जरूरत है। कानपुर के साथ ही राजधानी लखनऊ के अस्पतालों में भी हार्ट पेशेंट की संख्या तेजी से बढ़ी है। यहां पिछले साल के मुकाबले आंकड़ा काफी ज्यादा है।

डॉ विनय कृष्ण ने कहा कि यह आकड़े हैरान करने वाले हैं, पहले कभी इतनी मौतें नहीं देखीं गई, पोस्ट कोविड इफेक्ट और ठंड का डेडली कॉम्बिनेशन बन रहा है।