कन्नौज में भीषण सड़क हादसा, आगरा एक्सप्रेस वे पर खड़े ट्रक से टकराई कार, 6 की मौत

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में शनिवार सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर तालग्राम थाना इलाके में घने कोहरे के कारण एक कार ट्रक में पीछे से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और सवार सभी लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। कार में सवार परिवार लखनऊ से बालाजी मंदिर के दर्शन के लिए जा रहा था। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को तिर्वा मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। परिजनों को सूचित किया गया है।

लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र के बुधडिया गांव निवासी ज्ञानेंद्र यादव (32 साल), कलिया खेड़ा निवासी सोनू यादव (31 साल), प्रमोद यादव (35 साल), सतेंद्र यादव (18 साल), सूरज (15 साल) और मोहित (36 साल) शनिवार तड़के कार में सवार होकर राजस्थान के दौसा स्थित मेहंदीपुर बालाजी दर्शन करने का रहे थे। लेकिन कन्नौज जिले में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर तालग्राम थाना क्षेत्र में कार खड़े ट्रक से टकरा गई।

सूचना मिलने पर यूपीडा कर्मियों व पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार सवार सभी लोगों को बाहर निकालकर तिर्वा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। लेकिन डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि मृतक सभी एक ही परिवार के हैं। लेकिन आपस में उनका रिश्ता क्या है, इसकी पुष्टि अभी नहीं हुई है।

वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कन्नौज में हुई सड़क दुर्घटना पर दुख जताया है। उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को दुर्घटनास्थल पर रह कर हर पीड़ित की यथासंभव सहायता करने के निर्देश दिए हैं।