श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर यूपी के प्रतापगढ़ में उस वक्त अश्लीलता की हदें पार हो गईं, जब भगवान श्रीकृष्ण के पंडाल में ही खुलेआम बार-बालाओं ने अश्लील गानों पर ठुमके लगाए। दरअसल, प्रतापगढ़ के संग्रामगढ़ थाना के बाबागंज बाजार में कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर खूब अश्लीलता परोसी गई। बाबागंज बाजार में उमड़ी भीड़ के बीच भोजपुरी गानों पर बार-बालाओं ने जमकर ठुमके लगाए। न्यूज़18 की खबर के अनुसार बार बालाओं के इन ठुमकों को देखने के दीवाने भी कम नहीं थे। सोशल मीडिया पर इसके वीडियो वायरल हैं। इन वीडियो में देखा जा सकता है कि किस कदर बाजार में खुलेआम अश्लीलता फैलाई गई। वीडियो में देखा जा सकता है कि दो-दो बार बाला मंच पर भोजपुरी गानों पर फूहड़ डांस कर रही हैं। इतना ही नहीं, बार-बालाओं के फूहड़ डांस को देखने के लिए सैकड़ों ग्रामीण बाजार में जमा हैं। यह भीड़ न केवल बार बालाओं के इन ठुमकों का लुत्फ उठा रही है, बल्कि इस रंगीन पल को अपने मोबाइल में भी कैद कर रही है।
खुलेआम बाजार में बार बालाओं के इस डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। हैरानी की बात यह है कि श्रीकृष्ण भगवान के पंडाल के पास ही इन ऑर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया था और अश्लील गानों पर बार बाला ठुमके लगाते दिखे। ऐसा पहली बार नहीं है जब प्रतापगढ़ में किसी भी अवसर पर बार बालाओं का डांस हुआ है। इससे पहले प्रतापगढ़ के कुंडा बाजार में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बार-बालाओं का डांस किया गया था।