हाथरस कांड / रात में शव जलाना गलत, लेकिन घटना पर सियासत उससे भी दुर्भाग्यपूर्ण : बीजेपी सांसद

हाथरस (Hathras) में आधी रात को गैंगरेप पीड़िता का शव जलाए जाने की घटना को बीजेपी के राज्यसभा सांसद और पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री अनिल जैन (Anil Jain) ने दुर्भाग्यपूर्ण और गलत बताया है। इसके साथ उन्होंने यह भी कहा कि इस घटना पर राजनीति करना उससे भी ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण है। विपक्षी दलों को घेरते हुए जैन ने कहा कि 14 दिन तक किसी भी राजनीतिक दल का नेता देखने नहीं गया। जब पीड़िता मर गई, तो घिनौनी राजनीति करने पहुंचने लगे। जेएनयू और सीएए का विरोध करने वाले संगठन इससे जुड़ गए। जातीय विद्वेष फैलाई गई। एक वेबसाइट सामने आई है। इससे साढ़े तीन लाख लोग जुड़े थे।

कांग्रेस पर सवाल

राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर सवाल खड़ा करते हुए सांसद ने कहा कि इन लोगों ने बंद कमरे में परिजनों से मुलाकात क्यों की। कांग्रेस ने क्यों कहा कि 25 लाख मुआवजा न लेना हम 50 लाख दिलाएंगे। राहुल- प्रियंका ने अकेले में पीड़ित परिवार से मुलाकात क्यों की। मीडिया के सामने मुलाकात क्यों नहीं की गई।

बीजेपी सांसद ने माना कि लड़की का दाहसंस्कार रात में हुआ वो दुखद है। वो गलत है। मर्यादा के अनुरुप दाहसंस्कार होना चाहिए था।

आरोपों के बीच अनिल जैन ने टीएमसी नेताओं पर भी वार किया और कहा कि कृषि विधेयक पास कराने के दौरान जो हुआ वो सत्तर सालों में नहीं हुआ था। टीएमसी सांसदों पर बोलते हुए अनिल जैन के बोल बिगड़ गए। उन्होंने कहा कि कि सदन में ये लोग उपर चढ़कर बैठ गये थे। ये वही लोग थे, जिन्हें हाथरस में लोगों ने कूटकर भगा दिया।

हाथरस कांड को लेकर लगातार राजनीतिक हलचल जारी है। हाथरस में राजनेताओं को जाने की एंट्री मिली है, तब से कई पार्टियों के प्रतिनिधि वहां पहुंच चुके हैं। राहुल गांधी, प्रियंका गांधी ने भी पीड़िता के परिवार वालों से मुलाकात की थी। वहीं, सोमवार को आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने पीड़िता के परिवार से मुलाकात की। संजय सिंह ने मुलाकात के बाद कहा कि परिवार वाले डरे हुए हैं, पूरा गांव ही छावनी बना दिया गया है। साथ ही उन्होंने सीबीआई जांच को लेकर सवाल उठाए। वहीं, विपक्ष द्वारा लगातार किए जा रहे हमले के जवाब में मुख्यमंत्री योगी ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में जातीय दंगा कराने की साजिश रची जा रही है। यूपी सीएम ने कहा कि इसमें विदेशी फंडिंग भी शामिल है, जिसका खुलासा हुआ है। यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि समाज विरोधी और राष्ट्र विरोधी लोगों को दंगाग्रस्त यूपी चाहिए था, उनकी कोशिशें सफल नहीं हो रही हैं इसलिए हर कोई षडयंत्र रच रहा है। बीजेपी सरकार में सबको सुरक्षा और सबको सम्मान दिया जाएगा।