उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में कॉलेज के छात्रों ने मिलकर एक 27 वर्षीय जिम ट्रेनर की ईंट, पत्थर और लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले में बीए में पढ़ने वाले 6 छात्रों को गिरफ्तार किया है। इस मामले पर ज्यादा जानकारी देते हुए साहिबाबाद एसीपी भास्कर वर्मा ने बताया कि लाजपत नगर के रहने वाले विराट मिश्रा राज नगर में एक जिम में ट्रेनर का काम करता था। एलआर कॉलेज से कुछ दूरी पर उसने अपने घर के पास मुख्य आरोपी मनीष को एक युवती के साथ स्कूटर पर आपत्तिजनक हालत में सवार देखा। तो इस पर विराट मिश्रा ने आपत्ति जताई और दोनों से कहा कि वह रिहायशी इलाके में ऐसी हरकत ना करें।
इस बात को लेकर विवाद बढ़ गया और बात मारपीट तक पहुंच गई। मनीष ने अपने कॉलेज के दोस्तों को बुला लिया और विराट पर ईंटों, डंडे और छड़ों से हमला कर दिया। इस दौरान पास में रहने वाले उसके दोस्त बंटी ने विराट को बचाने की कोशिश की। लेकिन लड़कों ने उसे भी पीट दिया। इस मारपीट में दोनों के सिर में चोट लगी और इलाज के लिए दोनों को दिल्ली के जीटीबी अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां बंटी को रविवार को छुट्टी दे दी गई, लेकिन मिश्रा की सोमवार को अस्पताल में मौत हो गई।बंटी की शिकायत के आधार पर साहिबाबाद थाने में एलआर कॉलेज के बीए के छह छात्रों मनीष कुमार सिंह (20), गौरव कसाना (22), विपुल कुमार (22), मनीष यादव (22), आकाश कुमार (22) और पंकज के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने शुरुआत में आईपीसी की धारा 147 (दंगा), 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना) और 307 (हत्या का प्रयास) के तहत मामला दर्ज किया गया था। इस बीच विराट मिश्रा की मौत के बाद पुलिस ने कहा कि प्राथमिकी में अब धारा 307 को धारा 302 (हत्या) में बदल दिया गया।