गाज‍ियाबाद की सिविटेक सोसायटी में प‍िटबुल ने 11 साल की बच्‍ची पर किया हमला, दोनों पैरों में काटा

उत्‍तर प्रदेश के गाज‍ियाबाद ज‍िले में पिटबुल ब्रीड के कुत्तों का आतंक सबसे ज्‍यादा देखा जा रहा है। ताजा मामला गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के रामप्रस्थ ग्रीन कैम्पस स्‍थित सिविटेक सोसायटी का है। यहां, एक 11 साल की बच्‍ची पर पिटबुल डॉग ने हमला कर उसको घायल कर द‍िया। पिटबुल डॉग के हमले से बच्‍ची बुरी तरह से लहूलुहान हो गई ज‍िसके बाद उसको इलाज के ल‍िए अस्‍पताल में भर्ती कराया गया। पीड़ित बच्ची छठी कक्षा की छात्रा है। वह घटना से बहुत डरी हुई है।

मिली जानकारी के मुताब‍िक रामप्रस्‍थ ग्रीन कैम्पस की सिविटेक सोसायटी में बीते बुधवार की शाम 11 वर्षीय बच्ची तनिष्का अपने पालतू पेट्स को घुमाने नीचे सोसायटी कैम्पस में पहुंची थी। उस दौरान पिटबुल कुत्ते ने उसके दोनों पैरों में काट लिया। बच्ची की मां के अनुसार पिटबुल उसके मालिक की लापरवाही के चलते फ्लैट का दरवाजा खुला रहने के कारण घर से बाहर आ गया था।

घटना के बाद बच्ची को उपचार के लिए मैक्स अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। वहीं इस घटना से सोसायटी के लोग भी बहुत डर गए हैं। पीड़ित बच्ची के परिवार ने घटना की शिकायत स्थानीय पुलिस से की है और पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।