कुत्ते बने आदमखोर, रात भर नोचते रहे राजमिस्त्री का शरीर, हुई मौत

उत्तर प्रदेश के एटा जिले में आदमखोर कुत्तों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। ये आदमखोर कुत्ते राह चलते लोगों पर कभी भी हमला कर देते है। हाल ही में ऐसा ही एक ताजा मामला सामने आया है। यहां मिरहची थाना क्षेत्र के कस्बे में काम से वापस लौट रहे राजमिस्त्री तेज सिंह को कुत्तों ने घेर लिया और फिर फिर एक साथ मिलकर हमला कर दिया। कुत्तों के हमले में घायल राजमिस्त्री बेहोश हो गया। जिसके बाद ये आदमखोर कुत्ते रात भर राजमिस्त्री के शरीर को नोचते रहे जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों ने अगली सुबह तेज सिंह के क्षत-विक्षत शव को देखकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

जानकारी के अनुसार तेज सिंह पुत्र रामलाल राजमिस्त्री का काम करता था। रविवार को वो काम के सिलसिले में गांव सीकतरा गया था। बताया गया है कि रात को लौटते समय गांव सीकतरा के पास बने मुर्गा फार्म के निकट रहने वाले आदमखोर कुत्तों ने उस पर हमला बोल दिया। माना जा रहा है कि इस हमले में तेज सिंह बुरी तरह घायल हो गया। इसके बाद कुत्ते रात भर उसके शरीर को नोचते रहे। आदमखोर कुत्तों के हमले में तेज सिंह की मौत के बाद अगली सुबह ग्रामीणों की भारी भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई।