फिरोजाबाद / बाइक सवार बदमाशों ने भाजपा नेता की मारी गोली, घेरकर बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले की टूंडला विधानसभा में बाइक सवार तीन बदमाशों ने भाजपा नेता डीके गुप्ता की शुक्रवार देर रात गोली मारकर हत्या कर दी। वे रात में दुकान बंद कर घर जा रहे थे। घटना के बाद गुस्साए व्यापारियों ने जाम लगा दिया। मौके पर कई थानों का पुलिसबल पहुंचा। पुलिस ने अपराधियों की तलाश तेज कर दी है।

थाना नारखी क्षेत्र के नगला बीच निवासी 42 वर्षीय दयाशंकर गुप्ता की नगला बीच में परचून की दुकान है। वह भाजपा में मंडल उपाध्यक्ष भी हैं। शुक्रवार रात करीब 8 बजे वह दुकान बंद कर रहे थे, तभी एक अपाचे से तीन बदमाश आए और उन्होंने तमंचे से गुप्ता पर गोली दाग दी। गोली उनके सीने में जाकर लगी, जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े। हमलावर मौके से फरार हो गए।

गोली की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीण

मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। खून से लथपथ भाजपा नेता को आगरा के निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। भाजपा नेता की मौत की खबर लगते ही नगला बीच में व्यापारियों ने एकत्रित होकर जाम लगा दिया। सूचना मिलने पर एसपी सिटी मुकेश चंद्र मिश्रा समेत कई थानों का पुलिसबल मौके पर पहुंचा। पुलिस ने किसी तरह समझा-बुझाकर जाम खुलवाया। हमलावरों की गिरफ्तारी का आश्वासन भी दिया।

परिजन ने बताया कि आज भाजपा प्रत्याशी के नामांकन से वापस लौटने के बाद वह दुकान पर बैठे थे। दुकान बंद करते समय हमलावरों ने वारदात को अंजाम दिया।

फिरोजाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) सचिंद्र पटेल ने बताया कि शुक्रवार रात बीजेपी नेता डीके गुप्ता की बाइक पर आए तीन अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी। स्थानीय लोगों का दावा है कि मृतक डीके गुप्ता बीजेपी नेता थे। पटेल ने संवाददाताओं को बताया, 'डीके गुप्ता अपनी दुकान बंद करके जा रहे थे उसी वक्त बाइक पर आए तीन बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी।' पुलिस अधिकारी के मुताबिक, परिजनों ने पीड़ित की जान बचाने के लिए उन्हें आगरा ले जाने की कोशिश की, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।

पटेल ने कहा, 'परिवारवालों ने कुछ संदिग्धों के नाम बताए हैं, जिनका पीड़ित के साथ विवाद चल रहा था। हम मामले की जांच करेंगे और अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करेंगे।'