'दारू- मुर्गा उड़ा रहे बीजेपी नेता' : ओमप्रकाश राजभर

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने टिप्पणी की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपनी परंपरा निभाने की नसीहत देते हुए उन्होंने कहा, 'सरकार सभी को गोमूत्र क्यों नहीं पिला रही है। लोगों को नेता मना कर रहे थे कि मीट न खाएं और नेता खुद कमरों में बैठकर दारू-मुर्गा उड़ा रहे थे। आज भारत का रुपया गिर रहा है। प्रधानमंत्री ने रेलवे, बैंक सब बेच दिया।' कोरोना को गंभीरता से न लेते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षा, घोटालों, महंगाई, रोजगार, अपराधी को बचाने के लिए कोरोना को सामने लाया गया है।

राजभर ने होली मिलन समारोह पर बोलते हुए कहा कि हजारों साल से इस समारोह का आयोजन किया जा रहा है और इसके बावजूद हर साल हजारों लोग कत्लेआम कर दिए जा रहे हैं, ऐसे में भाईचारे का संदेश कहां से जाएगा।

वाराणसी के सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए ओमप्रकाश राजभर ने यह बाते कही. ओमप्रकाश राजभर का कहना है कि कोरोना वायरस डोनाल्ड ट्रंप के साथ भारत में आया। राजभर ने कहा 'ट्रंप के दौरे से पहले कोरोना का कोई भी मामला नहीं आया था। उनके साथ ही यह वायरस भारत आया है। बीजेपी की सरकार लोगों का ध्यान भटकाने के लिए कोरोना का मुद्दा बना रही है। अगले रविवार तक कोरोना खत्म हो जाएगा।'

बता दे, चीन से पूरी दुनिया में फैला कोरोना वायरस का शिकार हम भारतीय भी हो रहे हैं। इससे निपटने के लिए केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकारें सभी मुस्तैदी के साथ काफी सक्रिय है। उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार ने तो उन लोगों के लिए जेल समेत सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है जो कोरोनो वायरस के प्रकोप को नियंत्रित करने के लिए राज्य के प्रयास में सहयोग नहीं करते हैं और समाज में दहशत पैदा करने के लिए गलत सूचना या अफवाह फैलाते हैं।