UP News: पिछले 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 15,747 नए मरीज, 312 की मौत

उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार कम हो रहे है। उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव (ACS Health) स्वास्‍थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि शुक्रवार को राज्य में 15,747 नए संक्रमित मिले हैं। इस दौरान 312 लोगों ने कोरोना से मौत भी हुई है। वहीं 26,179 लोग इसके संक्रमण से ठीक होकर घर जा चुके हैं। प्रदेश में अब तक कोरोना के कहर के कारण 16,957 लोगों की मौत हो चुकी है। आज मिले मरीजों के बार राज्य में अब तक 13.85 लाख लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके है। फिलहाल 1.93 लाख कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है।

राजधानी लखनऊ में नए संक्रमित लगातार कम होते जा रहे हैं। बीते 24 घंटे में खनऊ में 900 नए संक्रमित मिलें हैं तो 21 लोगों ने दम तोड़ा है। मेरठ में सर्वाधिक 1464 संक्रमित मिले हैं, जबकि 15 लोगों की मौत हो गई है। कानपुर में 344 नए संक्रमित मिले हैं लेकिन 20 मरीजों की मौत हुई है। गौतमबुद्धनगर में 718 नए संक्रमित सामने आए हैं तो 10 लोगों ने दम तोड़ा है। झांसी में मौत का सिलसिला बढ़ता ही जा रहा है। यहां पर 213 संक्रमित मिले हैं तो 13 की मौत हो गई है। गोरखपुर में 567 और गाजियाबाद में 527 नए संक्रमित मिले हैं।