कोरोना की दस्तक से अलर्ट पर यूपी, टीम-9 के साथ CM योगी आदित्यनाथ करेंगे हाई लेवल मीटिंग

चीन ही नहीं दुनियाभर में कोरोना के बढ़ते मामले एक बार फिर चिंता बढ़ा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में दुनियाभर में 5.37 लाख केस सामने आए हैं। वहीं 1396 लोगों की जान इस दौरान गई है। भारत में पिछले 24 घंटे में 145 केस मिले हैं। हालांकि, इस दौरान किसी की जान नहीं गई है। अब तक देश में 44,677,594 केस मिल चुके हैं। वहीं, 5.3 लाख लोग अब तक महामारी में अपनी जान गंवा चुके हैं। देश में एक्टिव केस सिर्फ 4672 हैं। कोरोना की संभावित दस्तक को देखते हुए गुरुवार यानी 22 दिसंबर को सुबह 10 बजे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना से निपटने की तैयारियों को लेकर एक हाई लेवल मीटिंग करेंगे। टीम-9 के साथ होने वाली इस बैठक में स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक भी मौजूद रहेंगे। कहा जा रहा है कि लोकभावन में होने वाली इस बैठक में कोरोना को लेकर कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं।

आपको बता दे, उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 5 नए केस मिले हैं। राज्य में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 98 हो गई हैं। पिछले 24 घंटे में राज्य में 28,602 लोगों की जांच की गई थी। उत्तर प्रदेश में अभी 93 संक्रमित मरीज होम आइसोलेशन में हैं। जबकि 2 कोरोना संक्रमित अस्पताल में हैं।

स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने प्रदेश भर में अलर्ट जारी किया है। स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा विभाग को जांच से लेकर उपचार तक की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है। राज्य सरकार की तरफ से सभी एयरपोर्ट पर चौकसी बढ़ाने का आदेश भी जारी किया गया है। कोरोना मरीजों की संख्या में वृद्धि होने के बाद विदेश से आने वाले लोगों के कोरोना जांच का फैसला लिया गया है।