उन्नाव: क्रिकेट खेलने के दौरन हुई झड़प, मदरसे के बच्चों ने कहा - 'जय श्री राम' नहीं कहने पर पीटा

उत्तर प्रदेश के उन्नाव क्रिकेट खेलने को लेकर दो पक्षों का विवाद मारपीट में बदल गया। दारुल उलूम फ़ैज़ ए आम मदरसे के बच्चे जीआईसी मैदान में खेल रहे थे। इन बच्चों का आरोप है कि क्रिकेट खेलने के दौरान कुछ लड़के वहां आए और 'जय श्री राम' का नारा लगाने को कहा।

आरोप के मुताबिक जब मदरसे के बच्चों ने नारा लगाने से इनकार किया तो उनके साथ मार-पिटाई चालू कर दी, उनके कपड़े फाड़ दिए गए और उनकी साइकिल तोड़ दी। बच्चों ने घटना की जानकादी दी फिर मदरसे की तरफ से पुलिस में शिकायत दी गई।

पुलिस ने पीडितों की तहरीर पर 3 नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। सीओ सिटी उमेश चंद्र त्यागी ने बताया कि क्रिकेट खेलने को लेकर विवाद हुआ है, 3 घायल बच्चों का मेडिकल करवा कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।