CM योगी का राहुल गांधी पर तंज, देश की राजनीति में हावी होने के लिए लोग अपना गोत्र व जनेऊ दिखाने लगे

शनिवार को अयोध्या के डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के नवीन परिसर में दो दिवसीय समरसता कुंभ का शुभारंभ करते हुए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर तंज कसते हुए कहा कि आज देश की राजनीति में हावी होने के लिए लोग अपना गोत्र व जनेऊ भी दिखाने लगे हैं। सीएम ने कहा कि भारत की परंपरा में समरसता का संगम है। कुंभ में मानव कल्याण की बात होती है। उन्होंने लखनऊ में चौथा कुंभ करवाने का वादा किया। विपक्ष पर हमला करते हुए सीएम योगी ने कहा 'वह जो कहते थे कि हम ऐक्सिडेंटल हिंदू हैं, आज उनको एहसास हो रहा है कि वह सच्चे मायने में हिंदू हैं। यह भारत की सनातन आस्था की विजय है।'

सीएम योगी ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि जो लोग कहते थे कि हम एक्सीडेंटली हिन्‍दू हैं, उन लोगों को भी एहसास हो रहा है कि नहीं हम भी सनातनी धर्मावलंबी हिन्‍दू हैं। कुम्‍भ का आयोजन किसी जाति, धर्म या संप्रदाय को लेकर नहीं होता है, इसका आयोजन सबके लिए होता है।

पांच राज्यों (मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मिजोरम, तेलंगाना) में चुनाव खत्म हो चुका है, नतीजे आ चुके हैं लेकिन बीजेपी-कांग्रेस के एक दूसरे पर हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।

समरसता कुंभ में पहुंचे साधु-संतों को संबोधित करते हुए योगी ने कहा दुनिया के एक कोने में बैठकर कुछ लोग विदेश की झूठन खाकर भारत की संस्कृति और परंपरा को तोड़ने और कोसने का काम करते हैं। बता दें कि समरसता कुंभ में देश के कोने-कोने से साधु-संत पहुंचे हैं।

मर्यादा पुरुषोत्‍तम भगवान श्री राम के राम राज्‍य का आधार ही समता है। सीएम योगी ने कहा कि भारत के महान वैज्ञानिक जगदीश चंद्र बसु के प्रयोग को मैं देख रहा था, उसमें कहा गया कि हम सबमें जीव का अस्तित्व है, उन्होंने दुनिया में सबसे पहले ये कहा कि पेड़ पौधे में जीवन होता है। ये हमारी परंपरा है।

बता दें कि पांच राज्यों में हाल ही में हुए चुनाव के वक्त राहुल गांधी राजस्थान के दौरे पर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने अजमेर जाकर ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर चादर चढ़ाई। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पुष्कर में जगतपिता ब्रह्माजी के मंदिर भी गए। जहां पर राहुल गांधी से उनका गोत्र पूछे जाने पर उन्होंने जवाब दिया कि वह कौल (कश्मीरी) ब्राह्मण हैं और उनका दत्तात्रेय गोत्र है। इसके बाद पुजारी ने मंदिर में पूजा संपन्न कराई।