CAA पर UP में बवाल, आज प्रदेश के सभी स्कूल-कॉलेज रहेंगे बंद

नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के 15 जिलों में उग्र प्रदर्शन हुए। फिरोजाबाद में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पत्थरबाजी की, जवाब में पुलिस की ओर से आंसू गैस के गोले दागे गए। फिरोजाबाद में प्रदर्शनकारियों ने एक चौकी भी जला दी। फिरोजाबाद के अलावा यूपी के मुजफ्फरनगर में भी पत्थरबाजी हुई। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज भी किया। कानपुर और गोरखपुर समेत बाकी शहरों में भीड़ ने पुलिस पर पथराव किया। राज्य में 3 हजार से ज्यादा लोग हिरासत में लिए गए हैं। 20 जिलों में मोबाइल इंटरनेट बंद कर दिए गए। यूपी में हिंसक प्रदर्शन में अब तक 6 लोग मारे जा चुके हैं। प्रदेश की योगी सरकार ने हिंसक प्रदर्शन को देखते हुए एहतियातन आज शनिवार को सभी स्कूल और कॉलेजों को बंद करने का आदेश दिया है। साथ ही एहतियातन सभी शैक्षणिक संस्थानों को शनिवार को बंद रखने का फैसला किया गया है।

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि यूपी में शनिवार को सभी निजी और सरकारी शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे। इससे पहले गुरुवार और शुक्रवार को भी राज्य के सभी स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए थे।

सीएए के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन में उत्तर प्रदेश में पिछले 2 दिनों में 6 लोगों की मौत हो चुकी है। गुरुवार को लखनऊ में एक शख्स की मौत हुई थी, लेकिन शुक्रवार को कई अन्य जिलों में प्रदर्शन हिंसक हो गया और बिजनौर में 2 लोग प्रदर्शन में मारे गए। जबकि कानपुर, संभल और फिरोजाबाद में 1-1 लोगों की मौत हो गई।

बता दे, शुक्रवार को गाजियाबाद, गोरखपुर, कानपुर, उन्नाव, बुलंदशहर, हाथरस, हापुड़, अमरोहा, मुजफ्फरनगर, सीतापुर, बिजनौर, मुरादाबाद, फिरोजाबाद, भदोही और बहराइच में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव किया। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए आंसू गैस के गोले दागे। संभल जिले में हिंसा और आगजनी के मामले में सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क समेत 17 पर केस दर्ज हुआ है। प्रदेश में अब तक कुल 3305 लोग हिरासत में लिए गए हैं। लखनऊ समेत 20 जिलों में मोबाइल इंटरनेट ठप है।