UP News: बरेली में 4 महीने की बच्ची समेत घर में मिले 3 शव, हत्या या सुसाइड!

उत्तर प्रदेश के बरेली से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां, एक घर के कमरे से पिता, पत्नी और 4 महीने की बच्ची का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला हैं। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस को अंदेशा है कि परिवार ने आत्महत्या की है, जबकि परिजन हत्या का शक जाहिर कर रहे हैं। मौके पर फॉरेंसिक टीम भी पहुंच गई है और जांच में जुटी है। यह घटना यूपी के बरेली में फतेहगंज पूर्वी थाना क्षेत्र की है।

घरवालों का मानना है कि तीनों की हत्या की गई है। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण का कहना है कि मृतकों के गले में जिस तरह से निशान है, उससे आत्महत्या का मामला लग रहा है। पुलिस आत्महत्या और हत्या दोनों एंगल से जांच कर रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद से सही कारण का पता चल पाएगा। उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

मिली जानकारी के अनुसार, हर बार की तरह रामप्रकाश सुबह उठकर कमरे से बाहर नहीं आए तो परिवार के सदस्यों ने दरवाजा खटखटाया। कोई आवाज ना आने पर पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़ा तो देखा कि तीनों लोगों के शव कमरे में पड़े थे। फिर इसकी सूचना पुलिस को दी गई।

पुलिस का कहना है कि परिवार के लोग कुछ छिपा रहे हैं। गले में जिस तरह का निशान है, वो आत्महत्या की तरफ इशारा कर रहे हैं। हत्या या आत्महत्या पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगा। उसी अनुसार जांच आगे बढ़ेगी। तीन लोगों के शव मिलने की सूचना पुलिस के आलाधिकारियों को भी दी गई।