वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वे किम जोंग उन से फिर से संपर्क करेंगे। उन्होंने उत्तर कोरियाई नेता को 'स्मार्ट शख्स' बताया जिनसे वह तीन बार पहले मिल चुके हैं ।मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एक इंटरव्यू में जब ट्रंप से पूछा गया कि क्या वह किम से दोबारा संपर्क करेंगे, तो उन्होंने जवाब दिया: हां, मैं करूंगा। वह मुझे पसंद करते हैं।
राष्ट्रपति बनते ही डोनाल्ड ट्रंप का रुख उत्तर कोरिया को लेकर बेहद आशावादी रहा है।
योनहाप समाचार एजेंसी के मुताबिक ट्रंप ने सोमवार (स्थानीय समय) को वाशिंगटन में अपने शपथ ग्रहण समारोह के तुरंत बाद संवाददाताओं बातचीत के दौरान उत्तर कोरिया को 'परमाणु शक्ति' बताया। वह यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि उनके और उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन के बीच 'बहुत अच्छा तालमेल है।'
प्योंगयांग के लिए ट्रंप का नरम रुख दक्षिण कोरिया के लिए बड़ा झटका है जिसके अब तक अमेरिका के साथ गहर रिश्ते रहे हैं और जो अपनी सुरक्षा जरुरत के लिए बहुत हद तक वाशिंगटन पर निर्भर है।
ट्रंप के उत्तर कोरिया को 'परमाणु शक्ति' बताने पर दक्षिण कोरियाई सरकार ने मंगलवार को कहा कि वह उत्तर कोरिया के परमाणु निरस्त्रीकरण के लिए प्रयास जारी रखेगी।
किम के अलावा ट्रंप पुतिन के साथ भी मुलाकात का इराद रखते हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को कहा कि वह यूक्रेन के साथ युद्ध को खत्म करने के लिए जल्द से जल्द रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मिलना चाहते हैं।
राष्ट्रपति ट्रंप की टिप्पणियों के बारे में पूछे जाने पर, सोल के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि सरकार प्योंगयांग के परमाणु निरस्त्रीकरण की मांग जारी रखेगी और इस लक्ष्य की दिशा में अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ मिलकर काम करेगी।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ट्रंप ने दावोस में विश्व आर्थिक मंच को वीडियो लिंक के जरिए संबोधित करते हुए कहा, मैं वास्तव में जल्द ही राष्ट्रपति पुतिन से मिलना चाहूंगा ताकि युद्ध समाप्त हो सके। और यह अर्थव्यवस्था या किसी अन्य चीज के नजरिए से नहीं कह रहा हूं। यह इस दृष्टिकोण से कह रहा हूं कि लाखों लोगों की जिंदगी बर्बाद हो रही हैं... यह एक नरसंहार है। और हमें वास्तव में युद्ध को रोकना होगा।