प्रयागराज महाकुंभ में रुद्राक्ष की माला बेचने वाली मोनालिसा को अब बड़े पर्दे पर अपना जलवा बिखेरने का मौका मिला है। फिल्म निर्माता सनोज मिश्रा ने अपनी आगामी फिल्म 'द डायरी ऑफ मणिपुर' में मोनालिसा को लीड एक्ट्रेस के तौर पर कास्ट करने का ऑफर दिया है। मोनालिसा और उनके परिवार ने इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है। फिल्म में मोनालिसा एक रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर की बेटी की भूमिका निभाएंगी। इस फिल्म की शूटिंग भारत के पूर्वोत्तर इलाकों में अप्रैल से जून तक की जाएगी। फिल्म के रिलीज की संभावित तारीख अक्टूबर या नवंबर तय की गई है। शूटिंग शुरू होने से पहले मोनालिसा को मुंबई में तीन महीने की एक्टिंग ट्रेनिंग दी जाएगी। फिलहाल, मोनालिसा और उनका परिवार महाकुंभ में प्रशंसकों द्वारा लगातार परेशान किए जाने के कारण मध्य प्रदेश के महेश्वर लौट गया है। फिल्म निर्देशक सनोज मिश्रा और उनकी टीम जल्द ही महेश्वर पहुंचकर मोनालिसा और उनके परिवार से मुलाकात करेंगे। यहीं पर उनके साथ साइनिंग कॉन्ट्रैक्ट पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। मोनालिसा का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो वह हर जगह चर्चा का विषय बन गईं। निर्देशक सनोज मिश्रा ने उनका वीडियो देखकर उन्हें फिल्म में कास्ट करने का फैसला किया। उन्होंने मोनालिसा को तलाशते हुए प्रयागराज महाकुंभ का रुख किया, जहां उनकी मुलाकात मोनालिसा के परिवार से हुई। फिल्म निर्माता ने मोबाइल फोन पर मोनालिसा और उनके पिता से बातचीत की और अपनी फिल्म का प्रस्ताव रखा। परिवार ने इस प्रस्ताव को खुशी-खुशी स्वीकार किया।
फिल्म के ऑफर पर बेहद खुश हैं मोनालिसा और उनका परिवारफिल्म निर्देशक सनोज मिश्रा ने बताया कि मोनालिसा और उनके परिवार को फिल्म में काम करने का प्रस्ताव मिलने के बाद उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है। मोनालिसा और उनके परिजन इस मौके को लेकर बेहद उत्साहित हैं। यह मौका उनके जीवन में बड़ा बदलाव लाने वाला है। सनोज मिश्रा के मुताबिक, फिल्म में काम मिलने से मोनालिसा के परिवार की आर्थिक तंगी काफी हद तक दूर हो जाएगी। उनका मानना है कि यह अवसर उनके परिवार के लिए एक नई शुरुआत होगी। मोनालिसा की दादी ने कहा कि उनकी पोती को हमेशा से फिल्मों में काम करने की इच्छा थी, और अब वह पूरी होने जा रही है। यह खबर उनके परिवार के लिए गर्व और खुशी का पल है। सनोज मिश्रा ने बताया कि वह मोनालिसा की सादगी और व्यक्तित्व से काफी प्रभावित हुए। यही वजह थी कि उन्होंने अपनी फिल्म द डायरी ऑफ मणिपुर में उन्हें मुख्य भूमिका के लिए चुना।
मोनालिसा की सादगी पर क्या बोले डायरेक्टरफिल्म निर्देशक सनोज मिश्रा ने कहा कि मोनालिसा की मुस्कुराहट बेहद आकर्षक है और उनकी सादगी सबसे अलग बनाती है। बिना मेकअप के भी वह स्वाभाविक रूप से खूबसूरत लगती हैं। सनोज मिश्रा के मुताबिक, मोनालिसा में कोई बनावट नहीं है, और यही बात उन्हें खास बनाती है। मिश्रा ने बताया कि बॉलीवुड के कई अन्य लोग भी मोनालिसा की खूबसूरती और सादगी से प्रभावित हुए हैं। उन्होंने इशारा किया कि कुछ और निर्माता भी जल्द ही उन्हें अपनी फिल्मों में मौका दे सकते हैं। इस बीच, मोनालिसा को एक नई परेशानी का सामना करना पड़ा है। उनकी सोशल मीडिया आईडी किसी ने हैक कर ली और उसे ब्लॉक कर दिया है। यह घटना उनकी बढ़ती लोकप्रियता का प्रमाण है, लेकिन यह उनके लिए चिंता का विषय भी बन गई है।
सनोज मिश्रा का अब तक का सफरसनोज मिश्रा ने अब तक एक दर्जन से अधिक फिल्मों का निर्देशन किया है। उनकी कुछ चर्चित फिल्मों में काशी टू कश्मीर, डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल, लफंगे नवाब, गांधीगिरी, शशांक, गजनवी, और राम की जन्मभूमि शामिल हैं। मिश्रा ने कहा कि मोनालिसा के साथ काम करना उनके लिए भी खास अनुभव रहेगा।