बाराबंकी / स्कूल पहुंची दो छात्राएं निकली कोरोना संक्रमित, कराया गया होम आइसोलेट

उत्तर प्रदेश में सात माह बाद सोमवार से स्कूल खुल गए। कोविड-19 संक्रमण के चलते 13 मार्च से स्कूल बंद थे। अभी कक्षा 9 से 12 तक की कक्षाओं के संचालन की अनुमति सरकार दी गई है। सुबह 8:50 बजे से दोपहर 11:50 बजते तक कक्षा एवं 10 और 12:20 से 3:20 बजे तक कक्षा 11 और 12 की कक्षाएं चलाई जाएंगी। आज पहले दिन सीमित संख्या में छात्र स्कूल पहुंचे। वहीं, बाराबंकी में स्कूल पहुंची दो छात्राओं के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद खलबली मच गई है। इनको होम आइसोलेट किया गया है। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में 50 बालिकाओं की कोरोना टेस्ट की गई, जिसमें दो बालिकाएं संक्रमित पाई गई हैं।

इनमें पहले लक्षण नहीं थे तो इन बालिकाओं को घर वापस भेजकर अभिभावकों से कहा गया है कि संक्रमित बालिकाओं को एक अलग कमरे में क्वारंटाइन कराया जाए। घर के लोग दूरी बनाए रखे, जिनके संपर्क में यह बालिकाएं आई हैं, उनका भी टेस्ट कराया जाए। विद्यालय में जिसका भी टेस्ट हो रहा है, उसकी तत्काल रिपोर्ट दी जा रही थी। बाराबंकी जिले के सभी माध्यमिक विद्यालयों में कोरोना टेस्ट नहीं हो रहा है। ऐसे में स्कूली छात्र- छात्राओं में अभी भी संक्रमण का बड़ा खतरा बना है।