यूपी में सरकार बनी तो फ्री में करवाएंगे अयोध्या के दर्शन : CM केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल दो दिनों के उत्तर प्रदेश दौरे पर है। इस दौरान उन्होंने मंगलवार को अयोध्या पहुंचकर हनुमानगढ़ी और रामलला के दर्शन कर व‍िधानसभा चुनाव में जीत का आशीर्वाद मांगा। इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि अगर 2022 में यूपी में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो यूपीवासियों को अयोध्या में फ्री दर्शन करवाएंगे।

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में एक योजना चल रही है जिसका नाम मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना है। इसके तहत वैष्णों देवी, शिरडी, पुरी, हरिद्वार समेत कई जगहों की यात्रा करवाई जाती है। बुधवार सुबह दिल्ली में कैबिनेट मीटिंग रखी है। इस योजना में हमारी सरकार अब अयोध्या को भी शामिल करवाएगी। इसके तहत यूपीवासियों को फ्री में अयोध्या में दर्शन करने का मौका मिलेगा। अब दिल्ली के लोग अयोध्या में राम जन्मभूमि आकर यहां के दर्शन भी कर पाएंगे।

केजरीवाल ने रामलला के दर्शन के बाद कहा कि आज प्रभु श्रीराम से दो चीजें मांगी है। देश में सुख-शांति और विकास हो। दूसरा कि मैं ज्यादा से ज्यादा लोगों को अयोध्या में प्रभु श्रीराम के दर्शन करवा सकूं। उन्होंने कहा कि मैं भगवान श्रीराम से प्रार्थना करता हूं कि देशवासी खुश रहें, कोरोना खत्म हो और खूब विकास हो।