पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन पर अखिलेश का BJP पर तंज, कहा- फीता आया लखनऊ से और दिल्ली से आई कैंची

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थोड़ी देर में सुल्तानपुर में एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण करेंगे। यह यूपी का तीसरा रनवे वाला एक्सप्रेस-वे है, जहां लड़ाकू विमान लैंडिंग और टेक ऑफ कर सकेंगे। उद्घाटन से पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। मंगलवार को अखिलेश ने ट्वीट कर चुटकी लेते हुए कहा, उद्घाटन फ़ीता आया लखनऊ से और नयी दिल्ली से कैंची आई, सपा के काम का श्रेय लेने को ‘खिचम-खिंचाई’ मची है। आशा है अब तक अकेले में बैठकर लखनऊवालों ने ‘समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेसवे’ की लंबाई का आंकड़ा रट लिया होगा। सपा प्रमुख ने आगे कहा, सपा ‘बहुरंगी पुष्पवर्षा’ से इसका उद्घाटन करके एकरंगी सोचवालों को जवाब देगी।

उद्घाटन कार्यक्रम में पीएम के स्‍वागत की जबरदस्‍त तैयारियां हैं। ढोल-नगाड़े की धुन पर लोक कलाकार लगातार डांस कर अपनी खुशी का इजहार कर रहे हैं। इस मौके पर पीएम मोदी के सामने एक्सप्रेस-वे पर सुखोई-30 MKI, जगुआर और मिराज 2000 फाइटर जेट्स द्वारा फ्लाईपास्ट और रोलर लैंडिंग का भव्य शो किया जाएगा।

लोकार्पण के बाद प्रधानमंत्री मोदी पास में ही जनसमूह को संबोधित करने जाएंगे। मोदी की सभा में शामिल होने के लिए करीब 2 लाख लोगों को लाया जाएगा। अमेठी, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, अयोध्या, आजमगढ़ और गाजीपुर तक से कार्यक्रम में भीड़ लाई जाएगी। डीपीआरओ ने ग्राम प्रधानों को भीड़ का दायित्व सौंपा है। इतने लोगों को लाने-ले जाने के लिए सुल्तानपुर के DM ने 2 हजार बसें उपलब्ध कराने को कहा था। सुल्तानपुर के DM की तरफ से रोडवेज के प्रबंध निदेशक को बसों का इंतजाम करने के लिए पत्र लिखा गया, यानी सरकारी खर्च से यह कार्यक्रम कराया जा रहा है। बसों पर खर्च होने वाली रकम का भुगतान उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण (UPEIDA) करेगा।

इससे पहले सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के उद्घाटन से पहले दूसरी बार सुल्तानपुर में तैयारियों की समीक्षा की। वहीं कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, सीएम योगी आदित्यनाथ के अलावा केंद्र और यूपी सरकार के मंत्री शामिल होंगे।

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का निर्माण लगभग 22,500 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है। और इसके निर्माण में कुल 36 महीने का समय लगा है। पूर्वी उत्तर प्रदेश को इस एक्सप्रेस वे से सीधा फायदा मिलेगा। एक्सप्रेसवे लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, अयोध्या, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, आजमगढ़, मऊ और गाजीपुर सहित नौ जिलों से होकर गुजरता है।