जयपुर के उत्कर्ष कोचिंग में रविवार देर शाम 12 से ज्यादा स्टूडेंट की तबीयत बिगड़ गई और वह बेहोश हो गए। जानकारी के अनुसार, कोचिंग में चल रही क्लास के दौरान सीवरेज लाइन से उठी बदबू से छात्र-छात्राओं में बेहोशी छाने लगी थी। इस पर उत्कृष्ट कोचिंग क्लासेज के प्रबंधन ने 108 एंबुलेंस को बुलाया और बेहोश छात्र-छात्राओं को पास के सोमानी अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां उनकी हालत में सुधार है। उधर, घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई।
SHO (महेश नगर) कविता शर्मा ने बताया- रिद्धि-सिद्धि तिराहे के पास एक बिल्डिंग में उत्कर्ष कोचिंग चलती है। रविवार शाम को कोचिंग के रूम नंबर 201 में क्लास चल रही थी। शाम करीब 6:45 बजे क्लास में पढ़ाई के दौरान एक अजीब बदबू आने के चलते क्लास में मौजूद 12 से ज्यादा छात्र-छात्राओं को बेहोशी छाने लगी।
उन्होंने बताया- क्लास में हुई स्थिति को देखकर हड़कंप मच गया। उत्कर्ष कोचिंग क्लास के प्रबंधन ने एंबुलेंस बुलाकर बेहोशी की हालत में स्टूडेंट्स को नजदीकी प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट करवाया। डॉक्टर्स का कहना है कि सभी की हालत में सुधार है। प्रारंभिक पूछताछ में बच्चों ने बताया कि अजीब बदबू आने के बाद वह बेहोश हो गए।
निर्मल चौधरी के समर्थकों और पुलिसकर्मियों में झड़प
उधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद सोमानी हॉस्पिटल के बाहर राजस्थान यूनिवर्सिटी के निवर्तमान छात्र संघ अध्यक्ष निर्मल चौधरी समेत अन्य छात्र नेता जुट गए। निर्मल चौधरी कार्रवाई की मांग कर रहे थे। इसी दौरान पुलिसकर्मियों से उलझ गए। निर्मल चौधरी के समर्थकों और पुलिसकर्मियों की झड़प के बाद कुछ छात्र नेताओं को हिरासत में लिया है।