यूपी के मुजफ्फरनगर में उत्कल एक्सप्रेस के 8 डिब्बे पटरी से उतरे, 5 लोगों की मौत

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में कलिंग उत्कल एक्सप्रेस शनिवार शाम दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में कई यात्रियों के घायल होने की खबर आ रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कलिंग उत्कल एक्सप्रेस पुरी से हरिद्वार जा रही थी। लेकिन, मुजफ्फरनगर के पास ट्रेन बेपटरी हो गई। ट्रेन के 8 डिब्बे पटरी से उतर गए।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, कई यात्री घायल बताए जा रहे है। प्रशासन ने ग्रामीणों की मदद से राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है। हादसा इतना जबर्दस्त है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। हादसे की सूचना मिलते ही अधिकारियों का मौके पर पहुंचना शुरू हो गया है। जानकारी के मुताबिक हादसा शनिवार शाम 5 बजकर 46 मिनट पर हुआ। हादसा इतना जबर्दस्त था कि ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतरकर आसपास के घरों में जा घुसे।

बताया जा रहा है कि अगला स्टेशन करीब 25 किलो मीटर की दूरी पर है, ऐसे में राहत के लिए रेलकर्मियों को आने में देरी हो रही है। इधर, ग्रामीणों ने मौके पर मौजूद कर्मचारियों की मदद से बचाव कार्य शुरू कर दिया है। ग्रामीण डिब्बों के अंदर फंसे लोगों को बचाने में लगे हुए है। घायल हुए लोगों को तुरंत अस्पताल पहुंचाने के इंतजाम किए जा रहे है।