अमेरिका में बर्फीले तूफान का कहर, 34 मौतें, 10 हजार उड़ानें रद्द , कई शहरों में तापमान शून्य से -42 डिग्री पहुंचा

अमेरिका में क्रिसमस से पहले आए बर्फीले तूफान का कहर अब भी जारी है। इस बर्फीले तूफान को बॉम्ब साइक्लोन कहा जा रहा है। इस तूफान के चलते देश के 20 करोड़ से ज्यादा लोगों की जिंदगी मुश्किल में पड़ गई हैं। इस तूफान की वजह से अब तक 34 लोगों की मौत हो चुकी है। सड़कों पर भारी बर्फ के चलते एंबुलेंस मरीजों तक नहीं पहुंच पा रही हैं। खराब मौसम की वजह से अमेरिका में पिछले 48 घंटे में 10 हजार से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल हो गई हैं। कई एयरपोर्ट्स के रनवे तक बर्फ में दब चुके हैं। इस वजह से लोग अपने घर जाकर क्रिसमस नहीं मना सके। उन्हें एयरपोर्ट के फर्श पर सोकर रात बितानी पड़ी। कार से ट्रैवल कर रहे कई लोग रास्तों में ही फंस गए।

इतना ही नहीं तूफान से बिजली की लाइनों को काफी नुकसान हुआ है जिसकी वजह से कई शहरों में बिजली गुल है। पूरे अमेरिका में हजारों कारोबारियों का कामकाज ठप हो गया है। कई शहरों में तापमान शून्य से -42 डिग्री तक पहुंच गया है। अमेरिका के मोंटाना शहर में शनिवार को पारा -42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। वहीं, न्यूयॉर्क स्टेट के शहर बफेलो में 8 फीट बर्फ की चादर बिछ गई। इधर, कनाडा में भी तूफान से 4 लोगों की मौत हो चुकी है। मैक्सिको में भी तूफान का असर देखा जा रहा है।

आपको बता दे, सर्दियों में आए इस तरह के भयंकर तूफान को बॉम्ब साइक्लोन कहा जाता है। इसे यह नाम इसलिए दिया गया है, क्योंकि तूफान आने के कुछ घंटों में ही पूरा इलाका लो प्रेशर एरिया में तब्दील हो जाता है। इससे इलाके में भारी बर्फबारी होती है और तेज बर्फीली हवाओं के साथ बारिश होती है। बॉम्ब साइक्लोन की गंभीरता कैटेगरी एक चक्रवात जैसी ही होती है।