कोरोना वैक्सीन को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन का आया महत्वपूर्ण बयान

कोरोना के आंकड़ों की बात की जाए तो दुनिया में सबसे ज्यादा संक्रमित अमेरिका से सामने आए हैं और यही वजह हैं कि कोरोना वैक्सीन का काम भी यहाँ तेजी से किया जा रहा हैं। कोरोना वैक्सीन को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन का एक महत्वपूर्ण बयान सामने आया जिसमें उन्होंने कहा कि आज से तीन हफ्ते बाद 90 फीसदी वयस्क लोग कोरोना वैक्सीन ले चुके होंगे। बाइडन ने कहा कि 19 अप्रैल तक 90 फीसदी अमेरिकी वयस्कों को कोरोना टीका लग जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़ने को लेकर भी चेतावनी दी है।

बता दें कि 12 मार्च को 1.9 खरब डॉलर के कोविड-19 बिल यूएस सीनेट में पास होने के बाद बाइडन ने इस पर हस्ताक्षर कर दिए थे। अपने 1.9 खरब डॉलर के कोरोना राहत पैकेज के पक्ष में जनमत बनाने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन सीधे जनता के बीच गए थे। सीनेट में रिपब्लिकन पार्टी के सदस्य इस पैकेज को पास कराने की राह में रुकावट बने हुए थे। इसे देखते हुए बाइडन ने विस्कोंसिन राज्य के मिलवाउकी शहर में जाकर एक टाउन हॉल (जन सभा) को संबोधित किया था और सीधे लोगों के सवालों के जवाब दिए थे।