अमेरिका : डेढ़ साल बाद 33 देशों के लिए खुलेंगी अंतरराष्ट्रीय सीमाएं, दोनों वैक्सीन लगवा चुके लोगों को छूट

कोरोना के इस कहर में सभी देशों ने समय-समय पर नियम तय किए हैं। खासतौर से अपनी अतंरराष्ट्रीय सीमाओं को बंद करने का काम किया। ऐसे में अब अमेरिका डेढ़ साल बाद अपनी अतंरराष्ट्रीय सीमाओं को खोलने की तैयारी कर रहा हैं। यह जानकारी अमेरिका के वित्त मंत्री की ओर से दी गई है। मिली जानकारी के मुताबिक, अमेरिका नवबंर के पहले सप्ताह से अपने ज्यादातर हवाई अड्डों से विदेशी फ्लाइट को शुरू करेगा। अब चीन, भारत, साउथ अफ्रीका, ब्राजील समेत यूरोप के 33 देशों के लिए अमेरिका अपने दरवाजे खोलने जा रहा है।

भले ही अमेरिका विदेशी यात्रियों के लिए अपने दरवाजे खोलने जा रहा हो। लेकिन अमेरिका की यात्रा केवल वही लोग कर सकेंगे जिन्होंने वैक्सीन के दोनों डोज लिए होंगे। वैक्सीन न लेने वाले या सिंगल डोज लेने वालों को अमेरिका में प्रवेश की इजाजत नहीं होगी। बता दें, अमेरिका ने कोरोना के चलते अपनी अंतरराष्ट्रीय सीमाओं को बंद कर लिया था और विदेशी नागरिकों के लिए अमेरिका आने पर प्रतिबंध लगा दिया था।