'वाशिंगटन डीसी में गर्मजोशी से स्वागत के लिए भारतीय समुदाय का आभारी हूं', अमेरिका पहुंचने पर बोले PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय समयानुसार गुरुवार सुबह अमेरिका पहुंचे। जहां उनका शानदार स्वागत किया गया। प्रधानमंत्री ने इस भव्य स्वागत के लिए वाशिंगटन डीसी में प्रवासी भारतीयों का आभार जताया। पीएम मोदी ने अपनी तस्वीरें ट्वीट कर कहा, 'वाशिंगटन डीसी में गर्मजोशी से स्वागत के लिए भारतीय समुदाय का आभारी हूं। प्रवासी भारतीय समुदाय हमारी ताकत है।' पीएम का विमान उतरने के तुरंत बाद भारतीय समुदाय के लोगों ने नारे लगाकर हर्षोल्लास के साथ स्वागत किया। इसके बाद जिस होटल में प्रधानमंत्री के रुकने का प्रबंध किया गया है, वहां भी उन्होंने भारतीय लोगों से बातचीत की। आपको बता दे, पीएम मोदी भारतीय अमेरिकियों के बीच काफी लोकप्रिय रहे हैं। अमेरिका में भारतीय अमेरिकियों की आबादी 1.2% से अधिक है।

प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Narendra Modi) क्वाड के नेताओं के शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने और संयुक्त राष्ट्र महासभा के 76वें सत्र को संबोधित करने के लिए अमेरिका पहुंचे हैं।

आज गुरुवार को पीएम मोदी ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन, अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से मजबूत द्विपक्षीय संबंधों और महत्वपूर्ण वैश्विक व क्षेत्रीय मुद्दों पर बात करेंगे।

अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के साथ दोनों देशों के बीच विभिन्न मुद्दों, खासकर विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में सहयोग की संभावनाएं तलाशेंगे। इसके अलावा पीएम मोदी आज उन चुनिंदा कॉरपोरेट्स प्रमुखों के साथ बैठक करेंगे, जिनमें भारत में महत्वपूर्ण निवेश करने की क्षमता है।