US Election: जो बाइडन बोले- भरोसा रखो दोस्तों हम चुनाव जीत रहे हैं

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान खत्म हो गया है। अब वोटों की गिनती जारी है और शुरुआती रुझान आना जारी है। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2020 में शुरू में डोनाल्ड ट्रंप और जो बाइडन के बीच कांटे की टक्कर थी, लेकिन अब बाइडन बहुमत की ओर बढ़ते दिख रहे हैं। अब तक उन्हें 209 इलेक्टोरल वोट मिल चुके हैं। इस बीच बाइडन ने अपने गृह राज्य डेलावेयर में समर्थकों को संबोधित किया। जो बाइडन ने कहा- 'मैं चुनाव के नतीजों को लेकर आश्वस्त हूं। मैं अपने सभी समर्थकों को शुक्रिया अदा करता हूं। भरोसा रखिए। जाहिर तौर पर हम ये चुनाव जीत रहे हैं।'

वोटों की गिनती के बीच डेमोक्रेट्स की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन ने देश को संबोधित किया। जो बाइडेन ने कहा कि हम चुनाव जीतने जा रहे हैं, हमें पता था कि नतीजों में वक्त लगेगा। हमें इंतजार करना होगा, जबतक हर एक बैलेट की गिनती नहीं हो जाती है हम इंतजार करेंगे। हमने ऐरिजोना, मैनिसोटा में जीत दर्ज की है, जॉर्जिया में कड़ी टक्कर है और अंत में हम पेंसेलवेनिया भी जीत जाएंगे। जो बाइडेन ने कहा कि अंत में अमेरिकी लोगों की जीत होगी, जिन लोगों ने बाहर निकलकर वोट दिया उनका शुक्रिया।

इलेक्टोरल वोट से जुड़े ताजा अपडेट

जो बिडेन – 223
वोट प्रतिशत – 49.8%

डोनाल्ड ट्रंप – 174
वोट प्रतिशत - 48.7%