अमेरिका : 21 मार्च तक के लिए फिर बढ़ी कोरोना की पाबंदियां, गैर-जरूरी कामों के लिए नहीं कर पाएंगे यात्रा

कोरोना संक्रमण के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं। विश्व में जहां संक्रमितों की संख्या 11.13 करोड़ पार हो गई है वहीं मृतक संख्या भी 24.65 लाख से अधिक हो चुकी है। अमेरिका में भी हालात बिगड़ते जा रहे हैं और मरीजों की तादाद बढ़ने लगी है। इसे देखते हुए फिर से कोरोना की पाबंदियां बढ़ाई जा रही हैं। अमेरिका, कनाडा और मेक्सिको ने देश में 21 मार्च तक प्रतिबंध बढ़ा दिए हैं। यहां रहने वाले लोग अब गैर-जरूरी कामों के लिए यात्रा नहीं कर पाएंगे। अमेरिका, मेक्सिको और कनाडा में अब तक कोरोना पाबंदियां 21 फरवरी तक लगाई गई थीं लेकि

उधर, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा है कि जुलाई तक हर अमेरिकी को टीका लगाने के लिए सरकार पूरी तरह तैयार है। इस पर फाइजर टीका कंपनी ने कहा है कि वह हर हफ्ते अमेरिका को एक करोड़ खुराक देगी। अमेरिका में अब तक सबसे ज्यादा 5.70 करोड़ से ज्यादा लोगों का टीकाकरण हो चुका है जबकि यूरोपीय देशों में अब तक 2.45 करोड़ लोगों को टीका लग चुका है।