आर्कटिक डीप फ्रीज की वजह से अमेरिका इस समय बर्फीले तूफान का सामना कर रहा है। इस तूफान की वजह से अब तक 60 से ज्यादा लोगों के मरने की खबर है। साथ ही अमेरिका में 70 फीसदी तक उड़ानें रद्द हो रही हैं। अमेरिका में प्रकृति के इस कहर में चारों तरफ कोहराम मचा हुआ है। भयानक सर्दी से मरने वालों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। हर तरफ बर्फ की मोटी चादर ने जीवन थाम दिया है। ऐसे में एक तरफ जहां लोग घर से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ बर्फ से ढकी गाड़ियों में फ्रोजन शव मिल रहे हैं। तूफान के कहर का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि कार और घरों से लोगों के शव बाहर निकाले जा रहे हैं।
अमेरिका में बर्फबारी के चलते 7 लाख घरों की बिजली गुल हो गई है। ठंड से सबसे प्रभावित न्यूयॉर्क का बफेलो है। यहां 43 इंच बर्फबारी हुई है। बफेलो में सभी तरह की परिवहन सुविधाएं प्रभावित रहीं। यहां ट्रेनें और हवाई यात्रा को रद्द करना पड़ा। यहां तक कि भीषण बर्फबारी के चलते सड़क रास्ते भी बंद कर दिए गये हैं। इतना ही नहीं पॉवर स्टेशन पर बर्फबारी के चलते बिजली व्यवस्था चरमरा गई है। यहां 10 से ज्यादालोगों की मौत ठंड से हुई है। न्यूयॉर्क के बफेलो में पुलिस कमिश्नर जॉसेफ ग्रामगलिया ने सीएनएन को बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन में लोगों की लाशें मिलती जा रही हैं। कमिश्नर ने लोगों से अपील की है कि वो घरों में ही रहें। वहीं न्यूयॉर्क के एरी काउंटी के एक्जीक्यूटिव ने कहा कि एमेरजेंसी सर्विसेज को गाड़ियों में शव मिल रहे हैं। कई लोग लापता हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।