नई दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने 24 केंद्रीय मंत्रालयों में सचिव, उप सचिव और निदेशक के 45 पदों पर पार्श्व भर्ती के लिए निजी क्षेत्र के कर्मचारियों सहित अन्य से आवेदन आमंत्रित किए हैं।
यूपीएससी द्वारा घोषित पदों में 10 संयुक्त सचिव पद और 35 निदेशक/उप सचिव पद शामिल हैं। संयुक्त सचिव पदों के लिए आमंत्रित आवेदनों में वित्त मंत्रालय में दो पद, गृह मंत्रालय और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय में एक-एक पद शामिल हैं।
इसी प्रकार, निदेशक/उप सचिव पदों के लिए आमंत्रित आवेदनों में कृषि मंत्रालय में आठ पद, शिक्षा मंत्रालय में दो पद तथा विदेश मंत्रालय और नागरिक उड्डयन मंत्रालय में एक-एक पद शामिल हैं।
यूपीएससी ने विज्ञप्ति में कहा कि संयुक्त सचिव स्तर के पदों के लिए न्यूनतम आवश्यक अनुभव 15 वर्ष है, जबकि निदेशक स्तर के पदों के लिए 10 वर्ष और उप सचिव स्तर के पदों के लिए क्रमशः सात वर्ष है।
इसमें आगे कहा गया है कि संयुक्त सचिव स्तर के पदों के लिए आयु सीमा 40 से 55 वर्ष के बीच है, जबकि निदेशक स्तर के पदों के लिए 35 और 45 वर्ष तथा उप सचिव स्तर के पदों के लिए क्रमशः 32 और 40 वर्ष है।
यूपीएससी ने विज्ञप्ति में कहा, अनुबंध/प्रतिनियुक्ति की अवधि तीन वर्ष होगी जिसे प्रदर्शन और आवश्यकता के आधार पर अधिकतम पांच वर्ष तक बढ़ाया जा सकता है।
इसमें कहा गया है कि वर्तमान में किसी भी राज्य सरकार के लिए काम कर रहे अधिकारी, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम (पीएसयू), स्वायत्त निकायों, वैधानिक संगठनों, विश्वविद्यालयों, शोध संस्थानों में तुलनीय स्तर पर काम करने
वाले लोग और निजी क्षेत्र की कंपनियों, परामर्शदात्री संगठनों और अंतरराष्ट्रीय या बहुराष्ट्रीय संगठनों में तुलनीय स्तर पर काम करने वाले लोग इन पदों के लिए आवेदन करने के पात्र हैं।
यूपीएससी ने कहा, केंद्र सरकार के कर्मचारी इन पदों के लिए आवेदन करने के पात्र नहीं हैं।
इसमें कहा गया है कि इच्छुक उम्मीदवार यूपीएससी की वेबसाइट - www.upsconline.nic.in - पर 17 सितंबर तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते
हैं।