उत्तर प्रदेश की बहुचर्चित फूलपुर और गोरखपुर लोकसभा सीटों पर उप चुनाव संपन्न हो गया। दोनों ही सीटों पर इस बार 2014 के चुनावों के मुकाबले मतदान प्रतिशत काफी गिरा है। गोरखपुर के जिला निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक सीएम योगी आदित्यनाथ के गृहक्षेत्र में 47.45 फीसदी वोट पड़े हैं वहीं फूलपुर में 37.39 प्रतिशत मतदान हुआ है। गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीटों पर उपचुनाव में किस्मत आजमा रहे 32 उम्मीदवारों का भाग्य आज ईवीएम में कैद हो गया है। यूपी के इन दोनों जिलों में भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों के बीच कड़ा मुकाबला माना जा रहा है।
वहीं बिहार में लोकसभा की एक तथा विधानसभा की दो सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान संपन्न हो गया। जानकारी के मुताबिक भभुआ में 54.3% जहानाबाद में 50.6% और लोकसभा की अररिया सीट में 57.0% मतदान हुआ है।
मतों की गिनती 14 मार्च को होगी और उसी दिन परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। मतदान शान्तिपूर्ण और निष्पक्ष सम्पन्न कराने के लिए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये गये थे। जिसके चलतें मतदानशांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया। हालांकि कुछ बूथों पर ईवीएम खराब होने की शिकायतें आईं जिन्हें तत्काल बदला गया। इस चुनाव के लिए अर्द्धसैनिक बल एवं पीएसी की 65 कम्पनियां तैनात की गयी थी। संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किये गये। साथ ही अतिसंवेदनशील 95 बूथों पर वेबकास्टिंग करायी गई।