हरदोई। उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दो पुलिस अधिकारी एक महिला को सड़क पर घसीटते हुए देख रहे हैं। पुलिस अधीक्षक (एसपी) कार्यालय के बाहर हुई यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है।
वीडियो में महिला को अधिकारियों द्वारा पुलिस स्टेशन ले जाते हुए दिखाया गया है। हालांकि, चलते-चलते वह विरोध करते हुए बैठ गई, जिसके बाद अधिकारी उसे खींचकर ले गए। एक महिला अधिकारी को महिला का पैर पकड़कर और फिर उसे जमीन पर घसीटते हुए पुलिस स्टेशन की ओर ले जाते हुए देखा जा सकता है।
बताया जा रहा है कि महिला दिव्यांग है और पति से विवाद के बाद शिकायत लेकर एसपी कार्यालय आई थी।
हालांकि, पुलिस के मुताबिक, उसने अपनी शिकायत दर्ज कराने के बजाय एसपी कार्यालय की दीवार पर चढ़ने की कोशिश की। वीडियो वायरल होने के बाद एसपी केशव चंद्र गोस्वामी ने मामले का संज्ञान लिया और घटना की विभागीय जांच के आदेश दिए।