राजस्थान: जैसलमेर में बड़ी कार्रवाई, 40 लाख रुपये की स्मैक बरामद, तस्कर गिरफ्तार

जैसलमेर जिले में नशे के कारोबार के खिलाफ पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है। इस कार्रवाई के तहत DST टीम ने NDPS एक्ट के तहत स्मैक की तस्करी करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया। ASP सुधीर चौधरी के निर्देश पर DST प्रभारी भीमराव सिंह के नेतृत्व में टीम ने पुलिस लाइन के कच्ची बस्ती इलाके में स्थित एक दुकान पर छापा मारा। इस छापेमारी के दौरान गुलाब सिंह के पास से 177.43 ग्राम स्मैक बरामद हुई, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 40 लाख रुपये है। पुलिस ने गुलाब सिंह को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया है।

नौकरी छुड़वाकर स्मैक का धंधा करने बुलाया रिश्तेदार

SP सुधीर चौधरी ने प्रेस वार्ता में बताया कि पुलिस मुख्यालय के तहत मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत मुख्य आरोपी की पहचान कर ली गई है, और उसकी जड़ों तक पहुंचने के लिए हम गहन जांच कर रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, पकड़े गए आरोपी गुलाब सिंह, मुख्य आरोपी का रिश्तेदार था और गुजरात में 15,000 रुपये की महीने की प्राइवेट नौकरी करता था। मुख्य आरोपी ने गुलाब सिंह को यह कहकर जैसलमेर बुलाया कि वह उसे गुजरात की सैलरी पर ही जैसलमेर में काम देने का वादा करता है। मुख्य आरोपी ने गुलाब सिंह से कहा था कि वह उसकी दुकान पर बैठकर स्मैक की छोटी-छोटी पुड़ियां बेचे।

पुलिस को कई दिन से मिल रही थी सूचना

SP ने बताया कि पुलिस को कई दिनों से एक दुकान पर स्मैक की पुड़ियां बिकने की जानकारी मिल रही थी। हालांकि, हमारी योजना थी कि जब कोई बड़ी खेप स्मैक या MD (मिथाइलीन डाईऑक्सिमिथाम्फेटामाइन) आए, तभी हम सख्त कार्रवाई करें। 18 जनवरी को मिली सूचना के बाद कोतवाली थाना की टीम और DST ने मिलकर त्वरित कार्रवाई की।

जैसलमेर में स्मैक और MD के बढ़ते प्रचलन को लेकर जिला पुलिस पूरी तरह से गंभीर है। SP ने बताया कि इस साल 2025 में हम युवा वर्ग को नशे से दूर रखने के लिए जागरूकता अभियान चलाएंगे और तगड़ी कार्रवाई करेंगे। पुलिस लाइन बस्ती में स्मैक की बिक्री पर उठे सवालों पर SP ने कहा कि यह मामले की जांच का हिस्सा है और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।

स्मैक का सोर्स खंगालने में जुटी पुलिस

कार्यवाहक प्रभारी कोतवाली थाना अल्ताफ हुसैन ने जानकारी दी कि 18 जनवरी को मिली मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गुजरात के कच्छ से आए आरोपी गुलाब सिंह को गिरफ्तार किया और उसके पास से करीब 177 ग्राम स्मैक बरामद की। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर यह जानने की कोशिश कर रही है कि यह स्मैक कहां से आई और इसके तस्कर कौन हैं।

अल्ताफ हुसैन ने जनता से अपील करते हुए कहा कि यदि किसी को इस तरह के अपराधियों के बारे में कोई जानकारी मिले, तो वे तुरंत पुलिस को सूचित करें। इससे अपराधियों का पर्दाफाश करने में मदद मिलेगी और समाज को नशे के अवैध कारोबार से बचाया जा सकेगा।