प्रयागराज महाकुंभ मेला क्षेत्र में रविवार को एक बड़ी आग की घटना सामने आई। यह आग सेक्टर-19 स्थित अखिल भारतीय धर्म संघ गीता प्रेस गोरखपुर के कैंप में लगी और इसके बाद यह आग आसपास के क्षेत्रों में फैल गई। आग के कारण कई टेंट और उनमें रखा सामान जलकर खाक हो गया। हालांकि, अब तक आग लगने के सही कारण का पता नहीं चल पाया है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, पहले एक सिलेंडर में आग लगी और इसके बाद आग तेजी से फैल गई। आग के विकराल रूप लेने के बाद टेंटों में रखे सिलेंडर में एक के बाद एक कई विस्फोट हुए। लगभग आठ से नौ सिलेंडर में विस्फोट की जानकारी सामने आई है। लेकिन, फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मेहनत के बाद आग पर काबू पा लिया। आग में करीब 15 से 18 टेंट जलकर खाक हो गए।
अखाड़ा थाना प्रभारी भास्कर मिश्रा ने बताया, 'महाकुंभ मेले के सेक्टर 19 में दो सिलेंडर में विस्फोट होने से कैंपों में भीषण आग लग गई।' महाकुंभ 2025 के आधिकारिक हैंडल ने X पर पोस्ट किया, 'बहुत दुखद! महाकुंभ में आग लगने की घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। प्रशासन तुरंत राहत और बचाव कार्य कर रहा है। हम सभी की सुरक्षा के लिए मां गंगा से प्रार्थना करते हैं।
250 टेंट जल गएमहाकुंभ मेला क्षेत्र में मौजूद एक चश्मदीद ने दावा किया कि लगभग 250 टेंट आग से जलकर खाक हो गए। आग की लपटें काफी ऊंची थीं और बहुत बड़े क्षेत्र में आग फैली थी। एनडीआरएफ के डीआईजी एमके शर्मा ने कहा, 'यहां मौजूद सभी टीमों ने मिलकर काम किया और आग पर काबू पा लिया। एनडीआरएफ की चार टीमें मौके पर तैनात हैं। महाकुंभ मेला के डीआईजी वैभव कृष्ण ने बताया, 'किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। हम जांच करेंगे और आग के कारण का पता लगाएंगे। मौके पर करीब 15 दमकल गाड़ियां मौजूद हैं और हम लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल रहे हैं। सभी वरिष्ठ अधिकारी मौके पर हैं।'
आग पर काबू पा लिया गया, कोई हताहत नहींउत्तर प्रदेश के एडीजी भानु भास्कर ने कहा, 'आग पर काबू पा लिया गया है। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है और सभी सुरक्षित हैं। आग लगने का कारण सिलेंडर ब्लास्ट बताया जा रहा है, लेकिन इस संबंध में और जांच की जा रही है।'
मुख्यमंत्री योगी ने लिया घटना का संज्ञानप्रयागराज के जिला मजिस्ट्रेट रवींद्र कुमार ने एएनआई से कहा, 'सेक्टर 19 में गीता प्रेस के टेंट में शाम 4:30 बजे आग लगने की सूचना मिली थी। किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है और स्थिति नियंत्रण में है।' मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ में आग लगने की घटना का संज्ञान लिया और उनके कार्यालय ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।
महाकुंभ 2025 की स्थितिमहाकुंभ 13 जनवरी को शुरू हुआ था और 26 फरवरी तक जारी रहेगा। 18 जनवरी तक महाकुंभ में 7 करोड़ से अधिक तीर्थयात्रियों ने संगम त्रिवेणी में डुबकी लगाई है। अधिकारियों ने बताया कि रविवार को 46.95 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई।