मिर्जापुर / मंदिर का पुजारी निकला कोरोना (+), मचा हड़कंप, 23 लोग क्वारंटाइन

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में स्थित प्रसिद्ध विंध्याचल मंदिर के एक पुजारी की कोरोना रिपोर्ट बुधवार को पॉजिटिव आई है। पुजारी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। विंध्याचल के रहने वाले व्यक्ति मिर्जापुर स्थित एक इलाके में कोटे की राशन की दुकान चलाते थे कुछ दिन पूर्व भी स्वास्थ विभाग की टीम ने इस व्यक्ति की सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा था जिसमें पॉजिटिव आने के बाद इनके व परिवार के 23 सदस्यों को क्वारंटाइन किया गया है। परिवार के बाकी लोगों के सैंपल जांच के लिए भेज दिए गए है। लगभग 80 दिनों से अधिक बंद मां विंध्यवासिनी के कपाट अब खुलने ही जा रहा था कि अचानक कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद से फिर कुछ दिन भक्तों को इंतजार करना पड़ सकता है। दरअसल विंध्याचल के रहने वाले लोग भी सकते में आ गए हैं क्योंकि परिवार के अधिकतर सदस्य तीर्थ पुरोहित का काम करते हैं। वहीं, लॉकडाउन के बाद मंदिर फिर से खोलने पर फिलहाल कोई निर्णय नहीं लिया गया है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ओपी तिवारी ने कहा कि पुजारी पश्चिम मोहल्ला के रहने वाले हैं। उस एरिया को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया है और सभी एहतियात बरते जा रहे हैं। सीएमओ ने कहा पुजारी के परिवार के 23 लोगों को क्वारनटीन किया गया है। सीएमओ के मुताबिक मिर्जापुर में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 42 हो गई है, जिनमें 27 ठीक हो गए हैं, जबकि 15 का इलाज विंध्याचल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।

बता दें कि देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। पिछले 24 घंटे के अंदर 9 हजार 985 नए मामले सामने आए हैं और 274 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, मरीजों का आंकड़ा 2 लाख 76 हजार को पार कर गया है और 7 हजार 745 लोगों की मौत हो चुकी है।