यूपी : कोरोना पॉजिटिव जमाती ने खाने में मांगी बिरयानी, नहीं मिलने पर किया हंगामा, दवाई लेने से किया इंकार

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सीतापुर के जिला अस्पताल में आईसोलेशन वार्ड में भर्ती कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) एक मरीज ने देर रात जमकर हमला किया। मरीज की मांग थी कि उसको खाने में बिरयानी मिलें। टीम ने बिरयानी नहीं होने की बात कही, इस पर पहले से डायबिटीज के मरीज ने दवा खाने से इनकार कर दिया। वह बिरयानी न मिलने तक दवा न खाने की जिद पर अड़ा रहा। आपको बता दें कि कोरोना पॉजिटिव पाए गए सात बांग्लादेशियों में से एक को जिला अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था।

कोतवाल से की शिकायत


काफी समझाने के बाद भी न मानने पर जिला अस्पताल से एक डॉक्टर रात में शहर कोतवाल अंबर सिंह को फोन कर जमाती की शिकायत की। इस पर कोतवाल ने पुलिस भेजकर जमाती को शांत कराया। इसके बाद स्वास्थ्य टीम जमाती को डायबिटीज की दवा दी।

शहर कोतवाल अंबर सिंह ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव मरीज ने बिरयानी न मिलने पर डायबिटीज की दवा खाने से मना कर दिया था। काफी प्रयास के बाद उसे दवा खिलाई गई। मंगलवार सुबह जिला अस्पताल से उसे खैराबाद सीएचसी में भर्ती करा दिया गया है। वहीं, निजामुद्दीन मरकज से लौटे महमूदाबाद के छह जमातियों के सैंपल को टेस्ट के लिए भेजा गया है। इनके अलावा खैराबाद में पॉजिटिव जमातियों के संपर्क में आने वाले तीन लोगों का सैंपल भेजा है।

महमूदाबाद के नूरपुर निवासी छह मौलाना दिल्ली की निजामुद्दीन मरकज में तब्लीगी जमात में गए थे, जहां से ये सभी 19 मार्च को लखनऊ पहुंचे। इसके बाद अमीनाबाद मरकज में कई दिन तक रुके। 22 मार्च को ये लोग घर पहुंचे।

इसकी जानकारी होने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने 5 अप्रैल को सभी का महमूदाबाद सीएचसी में स्वास्थ्य परीक्षण कराकर मदरसे में क्वारंटीन किया था। इनके परिवार के सदस्यों की जांच कर घर में होम आइसोलेट किया था।

प्रदेश में अब तक 348 संक्रमित मरीज

बता दे, उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस (Coronavirus, Covid-19) से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। मंगलवार को 31 और नए मरीज मिले। इसमें 17 तबलीगी जमात के हैं। वही प्रदेश में अब तक 348 संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं। इसमें अकेले तबलीगी जमात के 193 लोग शामिल हैं। दूसरी ओर 364 संदिग्ध मरीजों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वही 6 मरीज स्वस्थ घोषित किए गए इनमें लखनऊ के 4 और नोएडा के 2 लोग शामिल हैं। अब तक पूरे प्रदेश में 27 मरीज स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी पा चुके हैं। नए मरीजों में आगरा के 10, लखनऊ-वाराणसी के 2-2 मरीज हैं। इसमें 1 भी जमाती नहीं है। उधर, बस्ती में 3, बुलंदशहर में 3 ,मेरठ में 2 ,फिरोजाबाद में 3, मैनपुरी में 3, बागपत में 1, आजमगढ़ में 1 व सहारनपुर में 1 मरीज मिला और यह सभी तबलीगी जमात से यूपी लौटे थे।

आगरा - नोएडा में 50 से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव

इसके साथ ही 13 नए मरीजों को मिलाकर आगरा में 63 कोरोना पॉजिटिव मरीज हो गए है। इसके अलावा नोएडा में 58, मेरठ में 35, लखनऊ में 24, गाजियाबाद में 23, शामली में 17, सहारनपुर में 14, बस्ती में 11, कानपुर, बुलंदशहर और सीतापुर में 8-8, फिरोजाबाद और वाराणसी में 7-7, बरेली और महाराजगंज में 6-6, गाजीपुर में 5, लखीमपुरखीरी, आजमगढ़ और हाथरस में 4-4, जौनपुर, हापुड़, बागपत और प्रतापगढ़ में 3-3, पीलीभीत, मिर्जापुर, मथुरा, बांदा और मुरादाबाद में 2-2, औरैया, रायबरेली, बाराबंकी, प्रयागराज, बिजनौर, शाहजहांपुर, बदायूं, हरदोई और कौशांबी में 1-1 मरीज हैं। अभी तक 27 मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से छुट्टी पा चुके हैं। इसमें आगरा के आठ, नोएडा के 10, लखनऊ के पांच , गाजियाबाद के 3 और कानपुर का 1 मरीज शामिल है।