यूपी: BJP नेता के होटल पर ताबड़तोड़ फायरिंग, बदमाशों की धमकी- अगली बार मालिक को नहीं छोड़ेंगे

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में स्थित भाजपा नेता के होटल पर कार सवार बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दहशत फैला दी। वारदात के दौरान बदमाशों ने होटल मालिक को जान से मारने की धमकी दी और हथियार लहराते हुए फरार हो गए। घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

कैसे हुआ हमला?

यह घटना शुक्रवार रात करीब साढ़े दस बजे की है। पंचेन्डा बाईपास स्थित भाजपा नेता और भाजयुमो के पूर्व प्रदेश मंत्री नीतीश मलिक के होटल संगम में लोग खाना खा रहे थे। इसी दौरान कुछ बदमाश पहुंचे और कर्मचारियों से झगड़ने लगे। जब कर्मचारियों ने मामला शांत करने की कोशिश की, तो बदमाशों ने चाकू निकाल लिया।

कुछ देर बाद, स्कॉर्पियो में सवार नकाबपोश बदमाश वापस लौटे और होटल पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। गोलियों की आवाज सुनकर ग्राहक और कर्मचारी दहशत में आ गए। बदमाशों ने होटल मालिक को धमकी दी कि अगली बार गोली सीधे उनके माथे पर मारेंगे और फिर फरार हो गए।

पुलिस ने दर्ज किया केस, जांच जारी

घटना के बाद भाजपा नेता नीतीश मलिक ने पुलिस से शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि योगी सरकार में भी अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश तेज कर दी है।

सीसीटीवी फुटेज में बदमाश कैद हो गए हैं, जिनकी पहचान कर गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही दोषियों को पकड़ लिया जाएगा और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।