नागौर : किराना दुकान पर अज्ञात चोरों ने बोला धावा, शटर ऊंचा कर गल्ले से चुराए 3.75 लाख रूपये

रविवार रात को नागौर शहर में चोरों का आतंक देखने को मिला जहां अजमेरी गेट स्थित एक किराना दुकान पर चोरों ने धावा बोला जिसमें शटर ऊंचा कर गल्ले से 3.75 लाख रूपये चुरा लिए गए। किराना स्टोर के मालिक घनश्याम कछावा ने बताया कि चोरों ने गल्ले में पैकेट बनाकर रखे हुए 3.75 लाख रुपए के अलावा और कुछ सामान या अन्य खुले रखे हुए रुपए नहीं चुराए हैं। सोमवार सुबह मार्केट से गुजर रहे दुकान मालिक के परिचित ने जब दुकान का क्षतिग्रस्त शटर और टूटे ताले देखे तो चोरी का पता चला। सूचना मिलते ही दुकान मालिक मौके पर पहुंचा और पुलिस को जानकारी दी। फिलहाल पुलिस ने मौके का मुआयना किया है और मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

अजमेरी गेट स्थित आदित्य किराना स्टोर के मालिक घनश्याम कछावा ने बताया कि अक्टूबर माह में हैदराबाद शहर में रहने वाली उनकी बहन के घर में शादी समारोह के चलते मायरा कार्यक्रम है। इसके चलते इधर-उधर से 3.75 लाख रुपए की व्यवस्था करके गल्ले में पैकेट बनाकर रखे हुए थे। इसके अलावा बैंक की सीसी लिमिट को बढ़ाकर तक़रीबन 5 लाख तक करके आज ये पूरी रकम हैदराबाद में उनके जीजाजी को भेजी जानी थी ताकि वो मायरे की खरीदारी शुरू कर दें। लेकिन उससे पहले ही अज्ञात चोरों ने दुकान में ताले तोड़ते हुए शटर ऊंचा कर गल्ले में रखे हुए 3.75 लाख रुपए चुरा लिए।